Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2025

बस में 20 लोग जिंदा जले DNA-सैंपल के लिए पहुंचे परिवार नाराज कृषि मंत्री की कार्डियक अरेस्ट से मौत DNA-सैंपल के लिए पहुंचे परिवार नाराज राजस्थान के जैसलमेर में बस अग्निकांड का शिकार 20 लोगों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की जा रही है। अपनों की तलाश कर रहे परिवारों के दो मेंबर्स के सैंपल लिए जा रहे हैं।हालांकि हादसे के शिकार सेना के जवान महेंद्र के परिवार और जोधपुर की एक फैमिली ने डीएनए प्रोसेस को लेकर नाराजगी जताई है। सैंपलिंग के लिए जोधपुर के महात्मा गांधी और जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में अरेंजमेंट किए गए हैं। दरअसल मंगलवार दोपहर 3.30 बजे जैसलमेर से जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। अग्निकांड में अब तक 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं 15 लोग झुलसे हैं। पूर्व CM रवि नाइक की कार्डियक अरेस्ट से मौत गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक की बुधवार को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। वे 79 साल के थे। रवि नाइक दो बार गोवा के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। उन्हें घर पर कार्डियक अरेस्ट हुआ। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को पोंडा स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। NDA में उपेंद्र कुशवाहा नाराज बोले- कुछ ठीक नहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों गुटों में सीट शेयरिंग को लेकर रस्साकशी चल रही है। NDA में JDU और लोजपा (रामविलास) के बीच कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट लोजपा (आर) को देने की चर्चा से नाराज हैं। कुशवाहा को मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार देर रात पटना स्थित उनके आवास पहुंचे। रातभर माथापच्ची के बाद भी कुशवाहा नहीं मानें तो दोनों भाजपा नेता चुपचाप चले गए। इसके बाद कुशवाहा ने कहा Nothing is well in NDA (NDA में सबकुछ ठीक नहीं है।) PK बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा बिहार में प्रशांत किशोर ने बुधवार को अपने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से कहा- मेरे पास पहले से जो काम हैं वही करता रहूंगा। बता दें कि प्रशांत के राघोपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि मंगलवार को जन सुराज ने यहां से चंचल सिंह के नाम की घोषणा कर दी है। हरियाणा IPS सुसाइड- घटना के 9वें दिन पोस्टमॉर्टम शुरू हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन यानी आज पोस्टमॉर्टम हो रहा है। दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने सुबह इसके लिए सहमति दी थी। वह भी चंडीगढ़ PGI में मौजूद हैं। मेडिकल बोर्ड पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कर रहा है। मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक-बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। शाम तक पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है। दलित संगठनों का लुधियाना-जालंधर हाईवे जाम हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने पंजाब में भी तूल पकड़ लिया। लुधियाना में दलित समाज की अगवाई करने वाले संगठनों ने वाई पूरन कुमार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के खिलाफ चक्का जाम करने का फैसला किया है। दलित संगठन थोड़ी देर में जालंधर बाईपास चौक पर जाम करेंगे। अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाप क्लीन स्वीप अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 200 रन से हरा दिया। जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले बिलाल सामी प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पाकिस्तान-अफगान में फिर हिंसक झड़प पाकिस्तान सुरक्षा बलों और अफगान तालिबान के बीच मंगलवार रात को फिर झड़पें हुईं। AP के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में सीमा पर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है।इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान के साथ दुश्मनी भरा माहौल है। इस्लामाबाद और काबुल में किसी भी वक्त संघर्ष शुरू हो सकता है। आसिफ ने कहा था संघर्ष की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अगर अफगानिस्तान धमकी देता है तो हम तुरंत जवाब देंगे। ट्रम्प बोले- पुतिन को लेकर निराश हूं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को भयानक बताया और कहा कि यह सेकेंड व्लर्ड वॉर के बाद मौतों के लिहाज से सबसे बड़ी घटना है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ व्हाइट हाउस में लंच के दौरान ट्रम्प ने कहा मैं बहुत निराश हूं क्योंकि पुतिन और मेरा बहुत अच्छा रिश्ता था। शायद अभी भी है। मुझे नहीं पता कि वह इस युद्ध को क्यों जारी रखे हुए हैं। यह युद्ध उनके लिए भी बहुत बुरा रहा है। वह चार साल से चल रहे युद्ध में फंसे हैं जिसे एक हफ्ते में खत्म हो जाना चाहिए था।