Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Oct-2025

दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री का तालिबानी फरमान कांग्रेस बोली- हमारी धरती पर भेदभाव करने वाले वे कौन IPS सुसाइड केस- पांचवें दिन होगा पोस्टमॉर्टम दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री का तालिबानी फरमान तालिबानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने शुक्रवार को अफगान दूतावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान 20 पत्रकार मौजूद थे लेकिन इनमें एक भी महिला पत्रकार नहीं थी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुत्तकी के साथ आए तालिबान अधिकारियों ने ही ये तय किया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन शामिल होगा। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार भी होनी चाहिए लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।फिलहाल यह साफ नहीं है कि तालिबान ने भारत को पहले बताया था या नहीं कि वे महिला पत्रकारों को नहीं बुलाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे हमारी जमीन महिलाओं के खिलाफ भेदभाव का एजेंडा रखने वाले कौन होते हैं? वॉट्सएप क्यों स्वदेशी एप अपनाएं सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका खारिज कर दिया जिसमें देशभर में सोशल मीडिया अकाउंट्स को सस्पेंड या ब्लॉक करने के नियम बनाने की मांग थी।याचिकाकर्ता चाहते थे कि सोशल मीडिया कंपनियां अकाउंट सस्पेंड या ब्लॉक करने में साफ प्रक्रिया पारदर्शिता और संतुलन रखें।जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने अनुच्छेद 32 के तहत कहा कि वॉट्सएप तक पहुंच को मौलिक अधिकार कैसे कहा जा सकता है।बेंच ने यह भी कहा कि हाल ही में एक देशी मैसेजिंग एप लॉन्च हुआ है जिसे याचिकाकर्ता इस्तेमाल कर सकते हैं।कोर्ट ने यह सुझाव भी दिया कि अगर चाहें तो याचिकाकर्ता इस मामले को निचली अदालत में भी ले जा सकते हैं। हरियाणा IPS सुसाइड केस- पांचवें दिन होगा पोस्टमॉर्टम हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड के पांचवें दिन (11 अक्टूबर) को उनका पोस्टमॉर्टम होगा। उनकी डेडबॉडी 7 अक्टूबर से सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट अस्पताल में रखी हुई थी। एक दिन पहले शुक्रवार रात को हरियाणा की होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा और पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग में पोस्टमॉर्टम पर सहमति बनी।शनिवार सुबह एम्बुलेंस से पूरन कुमार की डेडबॉडी चंडीगढ़ PGI ले जाई गई। यहीं पर मेडिकल बोर्ड उनका पोस्टमॉर्टम करेगा। इसके बाद आज शाम तक उनका अंतिम संस्कार भी किया जा सकता है। पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना असंभव दिवाली से कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन हटाने की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने कहा- दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगाना असंभव सा है। यह व्यावहारिक और आदर्श नहीं है। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने कहा कि ऐसे प्रतिबंधों का अक्सर उल्लंघन होता है। इसी के साथ बेंच ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों को बनाने और बेचने की परमिशन देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। बिहार के बाद अब देशभर में SIR करवाएगा चुनाव आयोग चुनाव आयोग (EC) बिहार के बाद अब देशभर में फेजवाइज स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR (सामान्य शब्दों में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) करवाएगा। न्यूज एजेंसी PTI को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। देश में SIR की शुरुआत उन राज्यों से होगी जहां अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पहले फेज में असम केरल पुडुचेरी तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन होगा। ईस्ट कामेंग में 3.5 तीव्रता का भूकंप अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में शनिवार सुबह 3.5 रिक्टर का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक सुबह 8 बजकर 31 मिनट 35 सेकेंड पर भूकंप महसूस किया गया। ये जमीन में लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्पोर्ट्स-ब्रांड टेन एक्स यू लॉन्च किया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को अपने स्पोर्ट्स एथलेटिक ब्रांड टेन एक्स यू को लॉन्च किया। मुंबई के बांद्रा में मेहबूब स्टूडियो में हुए इस लॉन्च इवेंट में सचिन की पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे और BCCI के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद थे। ट्रम्प का चीन पर 100% टैरिफ 1 नवंबर से लागू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर पहले से 30% टैरिफ लग रहा है। ऐसे में चीन पर कुल 130% टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि नया टैरिफ 1 नवंबर से लागू होगा।