Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-Oct-2025

IPS सुसाइड DGP समेत 14 अफसरों पर FIR टाइटल - देश की सबसे अमीर महिला बनी सावित्री जिंदल IPS सुसाइड DGP समेत 14 अफसरों पर FIR हरियाणा के सीनियर IPS अफसर पूरन कुमार के सुसाइड केस में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित 14 अफसरों पर गुरुवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर FIR भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत दर्ज की गई है। देश की सबसे अमीर महिला बनी सावित्री जिंदल फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट 2025 में हरियाणा की हिसार की विधायक और ओपी जिंदल समूह की प्रमुख सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। 39.6 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ उन्होंने मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद भारत के सबसे धनी लोगों में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इससे पहले 14 अगस्त को हुई सुनवाई में कोर्ट ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से आठ हफ्तों के अंदर लिखित जवाब मांगा था। कश्मीर में लापता जवान का शव मिला जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में लापता हुए दो सैनिकों में से एक का शव गुरुवार को गडोले के जंगलों से मिला। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में जवान की मौत की वजह हाइपोथर्मिया (ठंड लगने से मौत) मानी जा रही है। दूसरे जवान की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है। हालांकि घना जंगल ऊबड़-खाबड़ इलाका और खराब मौसम ऑपरेशन में बाधा बन रहे हैं। अयोध्या में धमाके से मकान ढहा 5 की मौत अयोध्या में राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता दो बेटे एक बेटी और साली की मौत हो गई। पिता के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं पत्नी लापता है। क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड गैंग की डी-कंपनी से धमकी मिली है। उनसे पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले ने मुंबई पुल‍िस की पूछताछ में ये खुलासा किया। आरोपी मोहम्मद दिलशाद और नवेद को वेस्टइंडीज से जुलाई 2025 में इंटरपोल ने गिरफ्तार किया था। राजस्थान-MP के शहरों में तापमान 15° पहुंचा जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में देखने को मिल रहा है। हवा का रुख बदल कर उत्तरी होने से ठंड ने दस्तक दे दी है। हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। सुबह सर्द हवाओं के साथ हल्का कोहरा भी छाने लगा है। फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप फिलीपींस के दक्षिणी इलाके मिंडानाओ में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। इसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले इसकी तीव्रता 7.4 बताई गई थी। अफगानिस्तान के काबुल में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार रात जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय लोकल लोगों ने मीडिया को बताया कि शहर के अब्दुल हक स्क्वायर के पास कई धमाके सुनाई दिए हैं और आसमान में फाइटर जेट्स दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धुएं का गुबार दिखा है और जेट विमानों की आवाज सुनी गई।