Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2025

भारत ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पर रोक हटाई भारत सरकार ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर लगी अस्थायी रोक हटा दी है। कल यानी 15 अक्टूबर से डाक सेवाएं पहले की तरह फिर से शुरू हो जाएंगी। बता दें कि 25 अगस्त को भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पर टेम्परेरी रोक लगाई थी। यह रोक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ नियमों के चलते लगाई गई थी जिसमें 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली टैरिफ छूट 29 अगस्त से खत्म कर दी गई थी। 📈 सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर 82450 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में भी 150 अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह 25300 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व NTPC और L&T के शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त रही जबकि टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई। IT बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी जारी है। 📊 IMF ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर 6.6% कर दिया है। इससे पहले जुलाई में IMF ने 6.4% ग्रोथ रेट का अनुमान जताया था। IMF ने अपनी अक्टूबर वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। हालांकि वित्त वर्ष 2027 के लिए IMF ने अनुमान को थोड़ा घटाकर 6.2% कर दिया है। 💰 सोना ₹1.26 लाख पार चांदी ₹1.78 लाख पर पहुंची पुष्य नक्षत्र के मौके पर सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखा गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज ₹1997 महंगा होकर ₹126152 पर पहुंच गया। वहीं चांदी ₹2775 बढ़कर ₹178100 प्रति किलो के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के सीजन औद्योगिक मांग और वैश्विक स्तर पर सप्लाई की कमी से कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। 🏏 सचिन तेंदुलकर RRP सेमीकंडक्टर के शेयरहोल्डर नहीं RRP सेमीकंडक्टर कंपनी ने सफाई दी है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उनकी कंपनी से कोई संबंध नहीं है। कंपनी ने बताया कि सचिन न तो उनके शेयरहोल्डर हैं और न ही ब्रांड एंबेसडर। यह स्पष्टीकरण तब आया जब अप्रैल 2024 से अब तक कंपनी के शेयरों में 57000% की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने BSE और NSE को सूचित किया कि सोशल मीडिया पर सचिन के निवेश को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह गलत हैं।