Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Oct-2025

रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार कंपनी पर ED-CBI की जांच चल रही सचिन तेंदुलकर ने अपना स्पोर्ट्स-ब्रांड टेन एक्स यू लॉन्च किया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को अपने स्पोर्ट्स एथलेटिक ब्रांड टेन एक्स यू को लॉन्च किया। मुंबई के बांद्रा में मेहबूब स्टूडियो में हुए इस लॉन्च इवेंट में सचिन की पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे और BCCI के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद थे। रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस पावर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 10 अक्टूबर को हुई। पाल पर अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप (ADA) से जुड़े ₹68.2 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी और इनवॉइसिंग का आरोप है। ED के मुताबिक पाल ने रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस से ₹12524 करोड़ के लोन बांटे जो ज्यादातर अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों को दिए गए। पाल पर फर्जी दस्तावेजों को मंजूरी देने और पैसे गलत तरीके से ट्रांसफर करने का आरोप है। सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश 4% बढ़ा सितंबर 2025 में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश 4% बढ़ा है। यह अगस्त के 28265 करोड़ रुपए से बढ़कर 29361 करोड़ रुपए हो गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब म्यूचुअल फंड्स SIP के जरिए निवेश किसी महीने में 29000 करोड़ रुपए के पार हुआ है। एअर इंडिया के बोइंग-787 ग्राउंड करने की मांग फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने शुक्रवार को सिविल एविएशन मंत्रालय से एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को ग्राउंड करने की मांग की।एक हफ्ते में दो घटनाओं के बाद FIP ने इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन(DGCA) से एअर इंडिया का स्पेशल ऑडिट करने की मांग की।FIP अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने सिविल एविएशन मंत्री के राममोहन नायडू को इस मामले में पत्र लिखा है। FIP 5000 पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। मंत्रालय ने अभी कोई जवाब नहीं दिया।