बाघ के रहस्यमयी मौत का मामला- डिप्टी रेंजर और वनरक्षक बर्खास्त हट्टा क्षेत्र से ला रहे चोरी की बकरी सहित एक युवक गायखुरी में पकड़ाया वीईसी क्वीन ऑफ इण्डिया सेकंड रनरअप बनी बालाघाट की बेटी इनु बाघ की रहस्यमयी मौत और उसके शव को बगैर प्रोटोकाल के जलाने के मामले में फरार चल रहे डिप्टी रेंजर टीकाराम हनोते और वनरक्षक हिमांशु घोरमारे को बर्खास्त कर दिया गया है विभाग ने दोनों ही कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने के लिए अवसर भी प्रदान किया था। लेकिन दोनों ही कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते विभाग ने अब दोनों ही कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दोनों ही वनकर्मचारी 3 अगस्त से लगातार फरार चल रहे हैं। मामले की जांच के लिए विभाग ने पहले एसआईटी का गठन किया था। लेकिन एसटीएसएफ के जांच किए जाने के कारण एसआईटी को भंग कर दिया गया। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी और एलएलबी के 25 से अधिक छात्रों से करीब 4.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। धोखाधड़ी किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं बल्कि एलएलबी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र संतोष पिता बसंत मोहारे ने की थी। इस मामले में बीए एलएलबी के विद्यार्थियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बसंत मोहारे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। हट्टा क्षेत्र से बकरी चोरी कर ला रहे एक युवक को शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी पटवारी प्रशिक्षण के समीप स्थानीयजनों ने पकडक़र डायल ११२ पुलिस के हवाले किया गया था। मौके से एक बकरा व दो बकरियों व एक बाईक को भी बरामद किया गया था। जिसे पुलिस द्वारा युवक को कोतवाली थाना में पकडक़र लाकर पूछताछ भी की गई थी। लेकिन हट्टा थाना को मामला होने से उक्त युवक व बकरियों को हट्टा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। हट्टा पुलिस द्वारा इस मामले की विवेचना की जा रही है। बताया गया कि हट्टा क्षेत्र के ग्राम नाहरवानी व खोड़सिवनी से बकरी चोरी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस संदिग्धों से पकडक़र पूछताछ भी कर रही है। रविवार 12 अक्टूबर को नगर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का श्री विजयादशमी उत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। संघ के इस आयोजन में स्वयंसेवकों का गौरवशाली पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से निकला जिसने अनुशासन राष्ट्रसेवा और एकता का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल पर नगर के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ स्वयंसेवक युवा कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूजन के उपरांत संघ का पथ संचलन पारंपरिक गणवेश में निकाला गया। भारत देश भर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ द्वारा अपने अपने शाखाओ में विविध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है उसी तारतम्य लामता शाखा के द्वारा सरस्वती माध्यमिक शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वयं सेवकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया लामता शाखा के स्वयंसेवकों एवं आगंतुक स्वयंसेवकों द्वारा लामता नगर का पथ भ्रमण किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा आमंत्रित अतिथियों से शस्त्र पूजन कराया गया.।संघ के स्वयं सेवको ने समाज सेवा अभियान संस्कार शिविर और राष्ट भक्ति कार्यक्रमो की शुरुवात की इस अवसर पर संघ द्वारा विशेष संगोष्ठिया आयोजित की गई जिसके तहत आज दिनांक को लामता के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया जिले के लिये गौरव की बात है कि शहर के वार्ड नंबर ३३ मोतीनगर बालाघाट निवासी स्वर्गीय रामप्रसाद बिसेन की पुत्री इनु बिसेन ने वीईसी क्वीन ऑफ इण्डिया सेकंड रनरअप का खिताब जीता है। इनु बिसेन के बालाघाट पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाऊस में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन गजेन्द्र भारद्वाज नपा सभापति वकील वाधवा कमलेश पांचे जैनेन्द्र कटरे रिकाब मिश्रा मुस्कान चौरसिया अखिलेश चौरे सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान इनु बिसेन ने चर्चा के दौरान इस प्रतियोगिता व इस मुकाम तक पहुंचने के बारे में जानकारी दी।