Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Oct-2025

किडनी फेल कांड में राज्य सरकार दोषी- कमलनाथ कफ सिरप से मौतों के बाद जांच तेज भोपाल लैब भेजे गए 49 सैंपल बंदरों के डर से बैलगाड़ी कुंए में गिरी किसान की मौत जिले को पोलियो मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी – सांसद बंटी विवेक साहू प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने एयर स्ट्रीप में मीडिया से चर्चा करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि बड़ी दुख की बात है में राज्य सरकार को इसका जिम्मेदार मानता हूं उन्होंने दवाइयां की जो टेस्टिंग होती है वो कभी करी नहीं अभी भी पता नहीं कितनी दवाइयां है जिनकी टेस्टिंग नहीं हो रही उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात पर कहां की मैंने सीएम से बात की है में लगा हुआ था सीएम और सरकार मिलकर कुछ करे और मुझे जो करना है वो में करूंगा। इसके बाद नेताद्वय परासिया पहुंचे जहां उन्होंने जहरीले कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि दी एवम उनके परिजनों से मिलकर संवेदनाए व्यक्त की ।इस दौरान कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिना टेस्टिंग के दवा बेचने की परमिशन दी गई जिसके कारण पूरे प्रदेश में यह जहरीला सिरप बिका और कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 5% दवाइयों की भी सही से टेस्टिंग नहीं होती। कमलनाथ ने इस घटना को बहुत बड़ी त्रासदी बताया और मांग की कि दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए और पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री से बात करके मुआवज़े की मांग करेंगे। जिले की कोयलांचल में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के मामलों के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन की विशेष टीम एक्शन में है। भोपाल से आए औषधि निरीक्षकों के दल ने दो दिनों में कई मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी कर 49 कफ सिरप के नमूने एकत्रित कर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे हैं। इसके साथ ही “Coldrif Cough Syrup” बैच नंबर SR-13 की रिकवरी भी की गई है। टीम ने परासिया क्षेत्र के प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई। विभाग ने 7 मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सांवरी चौकी अंतर्गत एक किसान बैलगाड़ी सहित बिना मुंडेर के कुएं में जा किया। जिसकी वजह से किसान साहित मवेशियों की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मश्क्कत कर मवेशियों व मृत किसानों का बाहर निकाला। पुसिल ने मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सलैयाखुर्द निवासी रवि शंकर पिता शिवराम चोरिया उम्र 45 वर्ष खेत पर काम खत्म कर मक्के की फसल बैलगाड़ी से लेकर घर की और जा रहे थे। बीच रास्ते में सामने की ओर से उन्हे बंदरों का एक झुंड आता दिखाई दिया। जिसे देखकर वह मार्ग के एक और खंडे हो गए। जैसे ही बंदरों का झुंड थोड़ी और करीब आया तो बैलगाड़ी के मवेशी बंदरों के झुंड को देखकर बिचक गए और खेत की ओर भागने लगे। जैसे ही मवेशी भागते हुए खेत में पहुंचे तो थोड़ी दूर पर बिना मुंडेर का कुआ था जोकि मवेशियोंं को नजर नहीं आया जिसके चलते मवेशी बैलगाड़ी व किसान सहित कुंए में गिर पड़े। काफी देर मदद मांगने के बाद भी मौके पर कोई ना पहुंचने पर किसान ने कुंए में ही दम तोड़ दिया। रविवार को सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।सांसद ने शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील करते हुए कहा कि “कोई भी बच्चा दो बूंद जिंदगी की से वंचित न रहे।” उन्होंने स्वयं बच्चों को अपने हाथों से पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिकित्सक और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। किरार समाज के प्रतिभावान बच्चों का रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। प्रदेश कि लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं के 120 और 12 वीं के 60 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उपस्थित सभी बच्चों को 2500-2500 रुपए की देने की घोषणा की।इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव उपाध्यक्ष अजय सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 5 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार छिंदवाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उमरेठ थाना क्षेत्र में 5 साल से फरार और 5000 रुपये ईनाम घोषित स्थायी वारंटी नरेन्द्र पिता अशोक नामदेव को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लंबे समय से नाम और पता बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले स.उ.नि नितेश ठाकुर प्रधान आर रविन्द्र ठाकुर श्याम ठाकरे नारायण उईके साइबर सेल नितिन सिंह और महिला आरक्षक शैल कुमारी की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया। छिंदवाड़ा पुलिस ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। शताब्दी वर्ष पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन राविवार को आरएसएस के शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर स्तर पर विशाल पथ संचलन आयोजित किया गया। इस वर्ष का शताब्दी शंखनाद के कार्यक्रम में बस्ती स्तर की बजाय पूरे शहर के विभिन्न शाखाओं से स्वयंसेवक शामिल हुए। कार्यक्रम में पुरुषार्थ और पराक्रम का संदेश देते हुए सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सजीव रूप से निकले। पथ संचलन ने शहर की सड़कों पर उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना दिया। यह दरबार सजाने का अवसर नहीं: विवेक बंटी साहू सांसद बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की परासिया में पीडि़त परिजनों की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दरबार सजाने का अवसर नहीं। कमलनाथ पीडि़तों के घर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलते। एक महीने वे सिर्फ ट्वीट करते रहे। अब आए तो सामुहिक दरबार सजाने का काम किया। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ वे लगातार बोलते रहे लेकिन तमिलनाडु सरकार जहां दवाईयां बनी जहां फैक्ट्री है उसके खिलाऊ वे कुछ नहीं बोले। सरकार ने संवेदनशीलता के साथ पीडि़त परिवारों की मदद की। प्रदेश सरकार से बात कर पीडि़त परिवारों को 50-50 लाख सांसद द्वारा दिलाने की कमलनाथ की बात पर उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपया भी लगेगा तो सरकार बच्चों की मदद करेंगी। सांसद ने कहा कि कांग्रेस बच्चों की मौतों पर सिर्फ राजनीति कर रही है। दिव्यांग बच्चों ने दिया नशा मुक्त भारत का संदेश शहर केदशहरा मैदान में चल रहे सांसद स्वदेशी मेले के चौथे दिन देशी उत्पादों और सांस्कृतिक रंगों का संगम देखने को मिला। इस मौके पर नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन अपनी टीम के साथ पहुंचे और लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने व प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील की। दिव्यांग बच्चों ने मंच से “नशा मुक्त भारत” का संदेश देकर सभी का मन मोह लिया।