Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
13-Oct-2025

1. मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में सितारों का जलवा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर शनिवार रात दीवाली पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अंदाज और करीना कपूर रेखा जैसी हस्तियों का फेस्टिव लुक सुर्खियों में रहा। इस पार्टी में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का रीयूनियन भी देखने को मिला। वहीं अनन्या पांडे और सुहाना खान ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। 2. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में छाई ‘लापता लेडीज’ जीते 14 अवॉर्ड अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म लापता लेडीज ने इतिहास रच दिया। फिल्म ने 14 अवॉर्ड जीतकर अब तक का रिकॉर्ड बना दिया है जो पहले गली बॉय के नाम था। कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन और अभिषेक बच्चन को आई वॉन्ट टू टॉक के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। आलिया भट्ट को जिगरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर दोनों अवॉर्ड किरण राव की लापता लेडीज को मिले। फिल्म को 24 नॉमिनेशन भी मिले थे। 3. सलमान खान और डायरेक्टर मुरुगादॉस के बीच तकरार फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा सलमान खान पर “लेट आने” के आरोपों पर अब सलमान ने जवाब दिया है। बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान ने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके देर से आने से फिल्म फ्लॉप हुई तो डायरेक्टर की अगली फिल्म जिसमें हीरो समय पर आता था उससे भी बड़ी फ्लॉप क्यों हुई। सलमान ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी पसलियां टूटी थीं बावजूद इसके वे रात 9 बजे तक सेट पर पहुंचते थे। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा — “उनकी फिल्म ‘मधरासी’ में हीरो 6 बजे आता था लेकिन नतीजा सबने देखा।” 4. अनुभव सिन्हा बोले – ‘सड़कों पर सिनेमा समझने निकला हूं’ निर्देशक-लेखक अनुभव सिन्हा इन दिनों किसी शूटिंग या प्रमोशन के लिए नहीं बल्कि भारत को करीब से महसूस करने के लिए सफर पर निकले हैं। जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में उन्होंने बताया कि आज एक घर में दो कल्चर साथ रहते हैं – माता-पिता भी बच्चों की तरह रील्स देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह समाज के बदलते नजरिए को समझने की कोशिश कर रहे हैं। शाहरुख खान के साथ अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने रा.वन के दौरान का किस्सा साझा किया जब शाहरुख ने एकॉन से गाना गवाने का सपना पूरा किया। 5. हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डायने कीटन का निधन हॉलीवुड एक्ट्रेस डायने कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने एनी हॉल और द गॉडफादर जैसी क्लासिक फिल्मों में काम किया था और एनी हॉल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था। उनकी मौत की पुष्टि उनकी बेटी डेक्सटर कीटन व्हाइट ने की। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कैलिफोर्निया के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार थीं और अपने परिवार के साथ रह रही थीं।