Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
11-Oct-2025

युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरकर सैकड़ों ग्रामीणो ने किया चक्काजाम कलेक्टर ने बुलाई बैठक स्वास्थ्य केंद्रों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश 350 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 23 लाख की जब्ती आईएमए ने कैंडल मार्च निकालकर बच्चों को दी श्रद्धांजलि कल आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ जिले के जुन्नारदेव में उपचार के अभाव में मड़काढाना निवासी 35 वर्षीय संतोष यदुवंशी की मौत हो गयी जिससे छिंदीकामथ में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर दमुआ–मुलताई मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना है कि मृतक ने लगातार कुछ घंटे तक 108 एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन सहायता नहीं मिली। संतोष इलाज के लिए हिरदागढ़ की ओर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और बंद पड़े छिंदीकामथ अस्पताल को दोबारा शुरू करने की मांग की। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द स्वास्थ्य केंद्र शुरू कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। हालांकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से उग्र आंदोलन करेंगे। जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौत के बाद जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर शनिवार को कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने विशेष बैठक बुलाई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि अचानक बच्चों या नागरिकों को बीमारी के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल को बताया जाएं।जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए टीमें गठित की जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सावधानियों और त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बताया जाएगा कि किसी भी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति में कैसे तत्काल कदम उठाए जाएं और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।जिले में सामने आए स्वास्थ्य से जुड़े मामलों को देखते हुए कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज के डीन सीएमएचओ सिविल सर्जन और सभी बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) की बैठक ली।कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले को आगामी दिनों में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए। उमरानाला पुलिस ने छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे मोहखेड़ जोड़ पर कार्रवाई करते हुए 350 पेटी अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब में 150 पेटी मसाला मदिरा और 200 पेटी प्लेन शराब शामिल थी जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 22 हजार रुपए है। इसके साथ वाहन की कीमत 7 लाख रुपए मिलाकर कुल 23 लाख 22 हजार रुपए की जब्ती हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निहाल यादव और नीरज यादव के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जिले के परासिया क्षेत्र में कफ सिरफ पीकर हुई 25 मासूमों की मौत पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है। इसीकडी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डेंटल एसोसिएशन टीचर्स एसोसिएशन आयुर्वेद एसोसिएशन होम्योपेथी एसोसिएशन द्वारा शांति कैंडल मार्च निकालकर बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसोसिएशन द्वारा शनिवार की शाम को 6 बजे करीब जिला अस्पताल से यह शांति कैंडल मार्च निकाला गया जोकि फव्वारा चौक पहुंचा। जहां सभी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा दिव्यांगत बच्चों के लिए मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे छिंदवाउ़ा आते ही परासिया के लिए रवाना होंगे। वहां वे जानलेवा कफ सिरप से जान गंवा बैठे बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद छिंदवाड़ा वापस आकर अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ-नकुलनाथ सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से छिंदवाउ़ा आएंगे। 10.30 बजे परासिया के लिए रवाना होंगे। सोमवार 13 अक्टूबर को वे पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार निर्धिारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। म.प्र. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रविवार को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। राज्यमंत्री पटेल मुलताई जिला बैतूल से सुबह 11.30 बजे छिंदवाड़ा के लिये रवाना होंगे वे दोपहर 1 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे वे सर्किट हाउस छिंदवाड़ाा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा है कि मासूम बच्चों की मौत राजनीति का नहीं संवेदना का विषय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अस्पताल में भर्ती बच्चों का प्राथमिकता से इलाज करवा रही है और इलाज का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। शेषराव यादव ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी परिवार को कर्ज में न डूबना पड़े मृत बच्चों के परिवारों को मुआवजे के साथ सहायता राशि सीधे खातों में दी जा रही है।उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस त्रासदी को राजनीति का मुद्दा बना रही है जबकि यह समय सहयोग का है। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। जिले के कोयलांचल में जहरीले कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौत के बाद से पूरे जिले में शोक और चिंता का माहौल है। इसी बीच महापौर विक्रम अहाके आज नागपुर पहुंचे जहां इलाजरत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान महापौर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सहयोग के लिए जो राशि एकत्रित की गई थी उसे परिवारजनों को सौंपा। इस मौके पर उनके साथ नागपुर डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार मेहरा और डॉक्टर बारंगे भी मौजूद रहे। देहात थाना अंतर्गत खजरी रोड स्थित एक कॉलोनी में बीती रात लगभग 2 बजे 5-6 चोरों ने पांच सूने मकानों में चोरी की। वारदात में चोरों ने एक कंपनी के ऑफिस में भी हाथ साफ किया। जानकारी के अनुसार चोरी गई संपत्ति और नगदी का अभी तक कोई अनुमान नहीं है बताया जा रहा है कि मकान मालिक बाहर है जिनके आने के बाद ही यह पता चलेगा कि हर घर में कितने रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहखेड़ क्षेत्र के ग्राम राजेगांव में एक बुजुर्ग पर दो युवकों ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आरोपियों ने अज्ञात वस्तु से बुजुर्ग के सिर पर वार किया। घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।