Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Oct-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे से आज देहरादून पहुंच चुके हैं। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में कई केंद्रीय मित्रों से मुलाकात की है। प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा भी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से मिलकर उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए मांग की गई है। जिन मांगों को जल्द ही पूरा करने का केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा आश्वासन दिया। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एक बार फिर नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ रही है। वर्षा और बर्फबारी के बावजूद यात्रियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। श्रद्धा और आस्था की मिसाल बन चुकी केदारनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए बुधवार को 16.56 यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया। बता दें कि केदार धाम के कपाट 23 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे। ऐसे में यात्रा अभी कुछ दिन और चलेगी। वहीं बदरीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है। वही मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा के बावजूद भी चारधाम यात्रा सरलसुगम और सुरक्षित रही है। साथ ही केदारनाथ यात्रा का नया रिकॉर्ड बना है। ऐसे में अब यात्रा समापन तक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। दीपावली पर्व से पहले बाजारों में बिकने वाले खाद्य उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान तीन अवैध फैक्ट्रियों को सील कर उनके उत्पादों के सैंपल लिए गए।यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान एसडीएम राहुल शाह नगर आयुक्त ऋचा सिंह और तहसीलदार कुलदीप पांडे के नेतृत्व में की गई। टीम ने अब्दुल्ला बिल्डिंग गांधी नगर और बनभूलपुरा थाने के पीछे स्थित फैक्ट्रियों में छापेमारी की।निरीक्षण में पाया गया कि फैक्ट्रियों में गंदगी और अस्वच्छ माहौल में खील खिलौने और बताशे तैयार किए जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में जहरीले पदार्थों के इस्तेमाल की आशंका जताई गई है। जनपद उधम सिंह नगर पुलिस एचडी में अपराध को बिल्कुल भी नहीं पनपने दे रही हे जयपुर पुलिस ने बीते दिनों महिला की सोने की चेन छीन कर भागने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई सोने की चेन के कुछ पैसे बरामद किए हैं l शातिर चोरो ने चेन लूटने के बाद वह चैन मार्केट में बेच दीं थी l पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और जिंदा कारतूस तमंचा बरामद किया l मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया की जयपुर पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारा के पीछे वाली गली में बीते 18 सितंबर को सोने की चेन खींचने की घटना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई इसके बाद दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया l उत्तराखंड में 21 सितंबर को पेपर लीक मामले पर सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग के द्वारा परीक्षा ने शामिल हुए अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को खुला मंच दिया गया। जिसमें उन्होंने परीक्षा व आयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में अपनी शिकायतों व सुझावों को रखा। जिसके बाद अब जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी द्वारा अंतरिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। जिसको लेकर आज जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर कहा कि युवाओं की दो मुख्य मांगे थीं जिसमें सीबीआई की संतुति तुरंत ही दी गई साथ ही जांच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है जिसे सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है। खबर देहरादून से है जहां आज समग्र शिक्षा उत्तराखंड द्वारा विद्यालई शिक्षा में आईसीटी योजना के अंतर्गत 840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल ओर स्मार्ट क्लासेज के केंद्रीयकृत स्टूडियोज का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि आज 840 नए वर्चुअल क्लास शुरू हो गए है जो हमारे बच्चों को आधुनिक ज्ञान शिक्षा और कौशल से परिपूर्ण करेंगे। उन्हें देश दुनिया की सभी प्रकार की चीजें अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से सीखने का मौका मिलेगा। दूर दराज के क्षेत्रों में घर बैठे ही उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी। वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत में भी इन स्मार्ट क्लासेज को लेकर क्या विशेषताएं होंगी इसकी जानकारी दी । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के घड़ी कैंट जसवंत सिंह ग्राउंड में पूर्व सैनिको ने आज सुबह मेगा रैली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में देश के सीडीएस जनरल अनिल चौहान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही कार्यक्रम सेना के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में युद्ध के दौरान घायल हुए पूर्व सैनिकों को 14 एक्टिवा भी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में अलग-अलग प्रदर्शनी भी देखने को मिली। कार्यक्रम में युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम फ़िलहाल अभी चल रहे हैं ब्राइट बाद भेजूगा जब हो जाएगी।।