क्षेत्रीय
भेरुन्दा के निजी अस्पतालों की मनमानी का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। भैरूंदा के नर्मदा अस्पताल पर इलाज का बकाया न मिलने पर एक महिला का शव दो घंटे तक रोकने का आरोप लगा है। बुधवार रात सड़क हादसे में घायल हुई फूलवती बाई को रात 12 बजे अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल ने पुलिस को मौत की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा जाना था लेकिन अस्पताल ने पैसे न मिलने तक शव देने से इनकार कर दिया।