इंदौर के 3 कांग्रेस नेताओं को बनाया जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस ने अपने संगठन सृजन अभियान के तहत इंदौर के तीन वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिलों का प्रभारी नियुक्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इन नेताओं में से दो इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदार थे जबकि एक पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।इस अभियान के तहत कांग्रेस ने इंदौर जिला प्रभारी रवि जोशी को हटा दिया है। अब उन्हें भोपाल का प्रभार सौंपा गया है जबकि उनकी जगह ग्वालियर ग्रामीण के प्रभारी रहे संजीव सक्सेना को इंदौर का नया जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद थाना घेरा बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम जैन कोल्ड ड्रिंक रोड पर आरएसएस जिला प्रचारक एसपी यादव के साथ समुदाय विशेष के युवकों द्वारा मारपीट की घटना के बाद नगर में तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार एसपी यादव और करण देशमुख बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे तभी समुदाय विशेष का एक युवक बाइक लेकर पहुंचा और विवाद करने लगा। यादव ने समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया। किडनैप 20 घंटे बाद जंगल में छोड़ा ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर गुर्जा गांव से अपहरण कर ले जाई गई रीना उर्फ अंजू गुर्जर को गुरुवार देर शाम को बरामद कर लिया गया। बदमाश उसे लंका के पहाड़ के जंगल में छोड़कर भाग गए। गौरतलब है कि बुधवार रात को आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी करीब 20 साथियों के साथ हथियार लेकर गुर्जा गांव पहुंचा। तिघरा पुलिस के अनुसार मुरैना जिले के तिलौंदा के रहने वाले योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी रीना उर्फ अंजू से तय हुई थी। लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण रीना के परिजन ने रिश्ता तोड़ दिया था। भोपाल में रात 8:26 बजे होंगे दीदार आज करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं सबसे अधिक इंतजार चांद के निकलने का करती हैं जब वे अपने पति की दीर्घायु की कामना के साथ व्रत खोलती हैं।इस बार चंद्रमा न केवल अधिक चमकदार होगा बल्कि पृथ्वी के थोड़ा करीब भी रहेगा। इसलिए यह पहले से बड़ा और उजला दिखाई देगा।विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि मध्यप्रदेश के हर शहर में चांद अलग-अलग समय पर दिखाई देगा। सिंगरौली में सबसे पहले रात 8:02 बजे चंद्रमा दिखाई देगा जबकि पश्चिमी छोर पर आलीराजपुर में यह 8:41 बजे क्षितिज से उदित होगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही MP में रातें ठंडी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही मध्यप्रदेश के कई शहरों में रातें ठंडी हो गई हैं। राजगढ़ सबसे ठंडा है। यहां पारा 16 डिग्री से नीचे है। भोपाल में पारा 18 डिग्री के आसपास है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवा की वजह से ऐसा मौसम है। आम तौर पर तीसरे-चौथे सप्ताह में पारा लुढ़कने लगता है।