सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी निफ्टी 100 अंक चढ़ा शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 82500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक बढ़कर 24300 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती दिखी है जबकि फार्मा और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली। TCS को ₹12075 करोड़ का मुनाफा हर शेयर पर ₹11 डिविडेंड टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹12075 करोड़ का मुनाफा कमाया है। सालाना आधार पर यह 1.4% की बढ़ोतरी है। कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹65799 करोड़ रहा जो पिछले साल की तुलना में 2.4% अधिक है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर ₹11 डिविडेंड देने की घोषणा की है। सोना-चांदी के दामों में उछाल सोना ₹1.23 लाख पर पहुंचा फेस्टिव सीजन से पहले सोना और चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹122629 हो गई है जो सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ₹5675 महंगी हुई है। वहीं चांदी ₹6850 बढ़कर ₹159550 प्रति किलो पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार दोनों धातुओं में तेजी का सिलसिला जारी है। IMC-2025 में दिखी तकनीक की ताकत AI रोबोट चलती ट्रेन में बताएगा खराबी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के दूसरे दिन कई इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज पेश की गईं। इनमें चलती ट्रेन में खराबी का रियल टाइम पता लगाने वाला AI रोबोट गाड़ियों की हेल्थ ट्रैक करने वाले डिवाइस और ATM से अनाज निकालने वाली मशीन जैसी तकनीकें शामिल हैं। एशिया के इस सबसे बड़े डिजिटल-टेक इवेंट में 120 देशों के 1.5 लाख से अधिक लोग और 500 स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं। आकासा एयर की को-फाउंडर नीलू खत्री ने इस्तीफा दिया भारतीय एयरलाइन आकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी की छह फाउंडिंग मेंबर में से एक थीं और इंटरनेशनल ऑपरेशंस संभाल रही थीं। आकासा एयर ने बयान जारी कर उनके इस्तीफे की पुष्टि की है। कंपनी ने हाल ही में प्रेमजी इन्वेस्ट और क्लेपॉन्ड कैपिटल से विस्तार के लिए निवेश जुटाया था। आकासा एयर की कमान फिलहाल सीईओ विनय दुबे के पास है। क्या चाहेंगे मैं इस बुलेटिन के लिए एक वीडियो स्क्रिप्ट फॉर्मेट (एंकर स्टाइल