Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Oct-2025

सागर जिले के देवरी नगरपालिका परिषद कि अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को विगत समय पहले शासन दुबारा अनियमितता को लेकर हटाया गया था जिस कार्यवाही को लेकर नेहा अलकेश जैन दुबारा दोष भावना राजनैतिक षडयंत्र बताया गया था जिसमे नेहा जैन दुबारा हाई कोर्ट मै न्याय कि अपील कि गईं थी हाई कोर्ट जबलपुर दुबारानेहा अलकेस जैन को दोष मुक्त कर शासन को आदेश जारी कर नेहा अलकेस जैन को पुनः अध्यक्ष पद पर प्रभार देने के निर्देश दिए जिसके बाद मध्यप्रदेश शासन दुबारा दिनांक 8अक्टूबर दिन बुधवार को पुनः अध्यक्ष पद पर प्रभार देने का आदेश जारी किया गया जिसमे दिन गुरुवार को नेहा जैन अपने सेकड़ो समर्थको के साथ नगरपालिका परिषद पहुचकर अध्यक्ष पद पर पुनः पदभार ग्रहण किया जिस दौरान सेकड़ो लोगों दुबारा बधाई दी गई पद ग्रहण लेने के बाद अध्यक्ष नेहा अल्केस जैन ने कहा कि नगर हम सब का है नगर का विकास करना हम सभी का कर्तव्य है सभी पार्षद मेरे परिवार के सदस्य है सभी से निवेदन है सभी नगर विकास मै सहयोग करें हम सभी का उद्देश्य सिर्फ नगर विकास होना चाहिए।