Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Oct-2025

बीते दिन सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्कूल में छोटे बच्चे मजदूरी करते हुए नजर आए। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए तत्काल देहरादून बंजारावाला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निलंबित किया गया। हालांकि कांग्रेस ने अब प्रदेश में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की है। जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर ने कहा कि विद्या के मंदिर में बच्चों से मजदूरी करवाना एक बड़ा अपराध है इसपर दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूर करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब राजधानी देहरादून में ही बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तो दूरस्थ क्षेत्रों में क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पौड़ी क्षेत्र के सत्याखाल क्षेत्र में विद्युत लाइन के मेंटीनेंस कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार्य के दौरान उपनल से सेवारत संविदा लाइनमैन सुबोध रतूड़ी अचानक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन बिजली आपूर्ति बंद कर लाइन सुधार कार्य कर रहा था इसी दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और वह इसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इडवालस्यूं विकास समिति ने इस घटना को विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही बताया है। समिति ने कहा कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में हेली सेवाओं का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) डीजीसीए और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सख्त निगरानी में किया जा रहा है। इस बार हेली सेवाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और हेलीकॉप्टर में रिकॉर्डिंग सिस्टम सक्रिय किया गया है। इसके साथ ही केदारघाटी के ऊपर केवल चार हेलीकॉप्टर संचालित होंगे और शटल प्रति घंटे की सीमा तय की गई है। हेली सेवाएं गुप्तकाशी फाटा और सिरसी से संचालित की जा रही हैं और यात्रियों को केदारनाथ धाम तक पहुंचाने के लिए कई हेली कंपनियां सेवाएं प्रदान कर रही हैं। हालांकि मौसम खराब होने की स्थिति में हेलीकॉप्टर शटल सेवा को अनुमति नहीं दी जा रही है। बीते सोमवार से केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है वही केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फबारी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं वहीं ऐसे श्रद्धालु जिनके द्वारा कभी उनकी आंखों के सामने बर्फ को गिरते नहीं देखा है वे अत्यन्त प्रसन्न होकर बर्फबारी का आनन्द ले रहे हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के बीच पुलिस द्वारा मन्दिर दर्शन हेतु पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं। मन्दिर दर्शनों के उपरान्त श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये सहयोग का आभार प्रकट किया गया है। केदारनाथ मंदिर के सोना घोटाले को लेकर सरगर्मिया थमने का नाम नही ले रही है। हालाकी बीकेटीसी को क्लीन चिट भी दे दी गयी है बावजूद उसके प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल बार बार बीकेटीसी पर सवाल खड़े कर रहे है। गोदियाल ने बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष पर सवाल खड़े किये है उन्होंने कहा की अजेंद्र अजय द्वारा उन्हे विवाद को उठाने के लिए दोषी ठहराया है। उन्होने अजेंद्र अजेंद्र से जवाब मांगते हुए कहा की उनको बताना चाहिए की जो ये 230 किलो सोना घोटाले का प्रकरण है वह समाचारों में किसने प्रेषित करवाया साथ ही समाचारों में बीकेटीसी को किसी दानी के द्वारा यह सोना दान देने वाली बात करने पर उनके द्वारा कुछ नही कहा गया। वही गोदियाल के सवालों पर पलटवार करते हुए बीकेटीसी पूर्व अजय अजेंद्र ने कहा की पहले से ही मीडिया के सामने सभी बातों को रखा जा चुका है वहीं गणेश गोदियाल के दिमाग़ में बार बार एक ही बात घूमती रहती है जिसके कारण वह सवाल खड़े कर रहे है। उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ रही है। केदारनाथ धाम में अब तक साढ़े 16 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा इंतज़ाम किए जाने से यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर भारी उत्साह है। बर्फबारी और ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सांसद बंसल ने बताया कि इस वर्ष यात्रा ने पिछले वर्ष का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। बंसल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थाटन और पर्यटन दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। बेहतर व्यवस्थाओं और सुविधाओं के चलते चारधाम यात्रा ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। करवा चौथ के त्यौहार की धूम पूरे देश में देखी जा रही है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड में भी इसको लेकर खासा उत्साह महिलाओं में नजर आ रहा है। इस पर्व से एक दिन पूर्व महिलाओं में अपने सुहाग के लिए मेहंदी लगाने का बड़ा महत्व है इसलिए सनातन धर्म मंदिर नेहरू कॉलोनी में इसको देखते हुए महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाई जा रही है। जिसमें महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।