Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Oct-2025

रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आज जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार ने इसे भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर देशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज के वीर इतिहास को उजागर करने और उनके उत्थान के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार में विशेष बजट देने पर जोर दिया। राज्यपाल रमेन डेका के जिलों के दौरे पर सवाल उठाए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल सर्वेसर्वा होते हैं उनका जिलों का दौरा करना स्वागतयोग्य है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वे खुद निकालकर देख लें कि पिछले दो सालों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में से किसने ज्यादा दौरे किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कहीं ज्यादा सक्रिय हैं और लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। ट्रिपल आईटी में छात्राओं की AI से बनाई गई अश्लील फोटो पर मंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यजनक है. ऐसी हरकतें न केवल शर्मनाक हैं बल्कि हतोत्साहित करने वाली भी हैं. कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित किया है. छात्र पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है. मैं इस मामले में शिक्षा मंत्री से बात करूंगा. इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जरूरी है. जिसने भी यह दुस्साहस किया उसे बख्शा नहीं जाएगा. युवा पीढ़ी को सबक देने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी है. नकली दवाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में नकली और अमानक दवाएं धड़ल्ले से बिक रही है। लगभग आधा दर्जन से अधिक मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में अमानक दवाएं मिली है। देश भर में कफ सिरफ की गड़बड़ियों से भी सरकार सचेत नहीं हुई है। केवल एक आदेश निकाल दिया गया कि प्रदेश में 2साल से कम के बच्चों को कफ सिरफ नहीं दिया जाएगा। लेकिन अमानक कफ सिर्फ की गुणवत्ता जांचने बाजार में उसकी उपलब्धता रोकने कोई कार्यवाही छापेमारी नहीं की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस में संगठन की मजबूती और संगठन के विस्तार का कार्यक्रम संगठन सृजन पूरे प्रदेश में चल रहा। लगभग सभी जिलों में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक आ चुके है। कुछ एक दो दिन में आयेंगे। संगठन सृजन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सभी जिलों में बढ़ चढ़ कर लोग दावेदारी भी कर रहे और लोग अपनी राय भी दे रहे ।यह कांग्रेस के अंदर का लोकतंत्र है जो किसी अन्य दल में देखने को नहीं मिलेगा ।