Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2025

उत्तराखंड सरकार जल्द ही प्रदेश की वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को योजना का मसौदा तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार वृद्ध महिलाओं को आर्थिक सामाजिक और भावनात्मक संबल देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि जनपदवार महिला सम्मेलन आयोजित कर दादी-नानियों से सीधे संवाद किया जाएगा ताकि उनकी जरूरतें समझी जा सकें। मंत्री ने कहा कि समाज की नींव दादी-नानियों के आशीर्वाद से मजबूत होती है इसलिए उनकी सेवा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है। भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में मौसम के बदले मिजाज के कारण सोमवार की शाम से तेज सर्द हवाओं के साथ साथ इस सीजन की पहली बर्फबारी होने से धाम के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है बदरी पुरी के आसपास की पहाड़ियों में भी लगातार हिमपात होने से बद्रीनाथ धाम में गुलाबी ठंड के साथ ठिठुरन बढ़ गई हैबाबजूद इसके श्रद्धालुओं की भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था नहीं डगमगाई है तीर्थ यात्री ठंड ओर बर्फ़ के फाहों का आनंद लेते हुए मंदिर सिंह द्वार पर पंक्तियों में अडिगता से खड़े नजर आए आलम ये है कि ठंड ठिठुरन और बर्फबारी के बाद भी आज करीब 7हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है वही शीतलहर के चलते बदरी पुरी में साधु महात्माओं से लेकर व्यापारियों ने अलाव जला कर ठंड ओर ठिठुरन के प्रकोप को कम करने की कोशिश की l बारिश ओर बर्फबारी के कारण पूरी बदरी पुरी शीतलहर की चपेट में है l भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ये बारिश ओर बर्फबारी का सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है l रूडकी के पिरान कलियर में बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे कुछ फ़र्ज़ी खादिमों के द्वारा वट्सप के ज़रिए जान से मारने की साज़िश रची जा रही थी l पूरे प्रकरण में कलियर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है जिनमे एक कलियर का सभसाद भी शामिल है भीम आर्मी के पिरान कलियर नगर अध्यक्ष गुलज़ार चौधरी ने बताया कि पिरान कलियर के कुछ दरगाह साबिर पाक के फ़र्ज़ी खादिम सोशल मीडिया के माध्यम से वट्सप के द्वारा उन्हें किराए के शूटरों द्वारा जान से मारने की साजिश रच रहे थे जिसकी चेटिंग उनके किसी मददगार ने उन्हें भेज दी थी जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी फ़िलहाल पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की रचनाओं से हमें सत्य प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उनके द्वारा दी गई समरसता सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा सदैव प्रेरित करती रहेगी। बीते दिन NCRB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने गुमशुदा बच्चों की रिकवरी में पुलिस के बेहतर प्रदर्शन की बात कही थी। वहीं बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष गीता खन्ना ने भी राज्य में बच्चों के गुमशुदा होने और रिकवरी को लेकर कहा कि इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट आने से पूर्व ही पुलिस से सवाल किया था जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि गुमशुदा बच्चों में अधिकतर वे बच्चे भी शामिल हैं जो वास्तव में गुमशुदा नहीं थे बल्कि किसी कारण से बिना बताए कहीं घूमने निकल गए थे लेकिन कुछ घंटों में ही उन्हें ढूंढकर वापस घर भेजा गया। जिसके चलते ही संख्या में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद आंकड़े बताते हैं कि गुमशुदा बच्चों को ढूंढने ने उत्तराखंड पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंधित कफ सिरप और संदिग्ध औषधियों के खिलाफ प्रदेशभर में सघन अभियान छेड़ दिया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) की संयुक्त टीमें राज्य के सभी जिलों में मेडिकल स्टोर थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं यह कार्रवाई हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) के सेवन से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद शुरू की गई है। उत्तराखंड सरकार ने इस मुद्दे को जनस्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत गंभीर मामला मानते हुए त्वरित कदम उठाए हैं। देहरादून में भारतीय जनता पार्टी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महर्षि वाल्मीकि उन महान ऋषियों में से एक हैं जिन्होंने मानव जीवन के कर्तव्यों और आदर्शों को ‘रामायण’ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी जिला केंद्रों पर भी इस पर्व को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया है। भट्ट ने कहा कि हर कार्यकर्ता को भगवान श्रीराम के पदचिन्हों पर चलते हुए वाल्मीकि जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जयंती केवल एक उत्सव नहीं बल्कि समाज में समरसता दया और प्रेरणा का प्रतीक बननी चाहिए।