Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Oct-2025

यह सिर्फ आपकी नहीं मेरी भी पीड़ा है” — सीएम मोहन यादव बच्चों की मौत हादसा नहीं सरकारी हत्या है: पटवारी बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे प्रदेश के सभी डॉक्टर्स 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाई महिला बाल विकास अधिकारी छिंदवाड़ा में जल्द बनेगा अत्याधुनिक ऑडिटोरियम जिले के परासिया में कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद परिजनों से मिलने पहुंचे।उन्होंने सभी शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा — “यह सिर्फ आपकी नहीं मेरी भी पीड़ा है।”मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की फैक्ट्री की दवाइयों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया गया है।तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उच्चस्तरीय जांच शुरू है।सीएम ने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और पूरी मदद दी जाएगी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटना दोबारा कभी न हो। कफ सिरप से जिले में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरती नजर आ रही है। सोमवार को इस मुद्दे केा लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर दिन भर के अनशन का आयोजन फव्वारा चौक पर किया। दोपहर बाद अनशन में शामिल होने आए जीतू पटवारी ने कहा कि गलत दवा के कारण मासूम बेटे व बेटियां काल के गाल में समा गए। यह दुर्घटना नहीं बल्कि सरकारी हत्या है। इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी। दवाई बेचने वाले स्वास्थ्य कमिश्नर स्वास्थ्य मंत्री एवं ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए। पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव अपने पाप छिपाने के लिए डॉक्टर पर अपराध कायम करवा रहे हैं जबकि इस मामले में डॉक्टर सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है उसने तो केवल दवाइयां लिखी लेकिन उसमें हुई मिलावट के लिए सरकार जिम्मेदार है। कोयलांचल के परासिया विकासखंड में कफ सिरप लिखने से हुई मौत के बाद प्रशासन द्वारा डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी को लेकर आईएमए ने कड़ा विरोध जताया है। सोमवार को आईएमए की छिंदवाड़ा शाखा ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। देर शाम आईएमए के स्टेट प्रसीडेंट डॉ. बीएम शरनागत अपनी टीम के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे यहां जिला अस्पताल के ऑटोडोरियम हॉल में जिले भर के चिकित्सकों की बैठक ली और पत्रकारों से चर्चा भी की। आईएमए के प्रसिडेंट डॉ. शरनागत ने परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी को अनुचित और अवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत हो पूरा चिकित्सक जगत व्यथित है। वहीं एकतरफा डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर चिकित्सकों में नाराजगी है। इसके विरोध में बुधवार ८ अक्टूबर से आईएमए प्रदेश भर के निजी और सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। जिले के जुन्नारदेव में सोमवार को लोकायुक्त जबलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ किया।विभाग के अधिकारी ने एक कार्यकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और पहली किस्त के 20 हजार रुपये लेते हुए महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल और एक सुपरवाइजर को रंगे हाथों पकड़ लिया।कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने मौके पर मौजूद नकदी और संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया है। फिलहाल टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।लोकायुक्त सूत्रों के मुताबिक आरोपी अधिकारी ने कार्यकर्ता से किसी योजना संबंधी दस्तावेजों की स्वीकृति के बदले रिश्वत मांगी थी। शहर के विकास के लिए महापौर लगातार प्रदेश के मंत्रियों से मुलाकात कर जिले के विकास की चर्चा कर रहे है। इसीक्रम में सोमवार को भी महपौर विक्रम अहके ने भोपाल पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने शहर के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से छिंदवाड़ा में ऑडिटोरियम निर्माण के विषय को प्रमुखता से रखा। महापौर विक्रम अहके ने मंत्री को अवगत कराया कि इस ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा अगस्त 2023 में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस एवं मेला सम्मेलन में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना शहर के सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया कि ऑडिटोरियम निर्माण से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा शहर के परतला स्थित तुलास्यन फार्म हाउस में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।चोरों को नकदी नहीं मिली तो उन्होंने मोटर की लीड चुरा ली और अलमारी-फर्नीचर तोड़कर नुकसान पहुंचाया।इतना ही नहीं चोर जाते-जाते कमरे में गैस चालू कर गए जिससे बड़ा हादसा टल गया।बताया जा रहा है कि यह दूसरी बार चोरी का प्रयास था जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।मौके से धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।