Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Oct-2025

जिला अस्पताल में विवाद : मरीज के परिजनों ने नर्सों से मांगी माफी काम पर लौटी नर्सें अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं में आक्रोश निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 200 से अधिक ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में रविवार की शाम मरीज के परिजनों और स्टाफ नर्सों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा की गाली-गलौज से धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को विवाद के विरोध में अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने बैठक की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में ही प्रदर्शन किया। इस दौरान नर्सों ने कहा कि या तो मरीज के परिजनों पर कार्यवाही की जाए या फिर वे सार्वजनिक रुप से माफी मांगे। मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मरीज के परिजनों ने नर्सों से माफी मांग ली। माफीनामे के बाद नर्सों ने भी परिजनों को माफ कर दिया और अपनी शिकायत वापस लेकर काम पर लौट गई। स्टाफ नर्स ने बताया कि वह मरीज संजय मोहारे को इंजेक्शन लगाने गई थी। तभी उनके परिजनों ने अभद्रता प्रारंभ कर दी। घटना के बाद उनकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। सोमवार को मरीज के परिजनों ने माफी मांग ली। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल में ड्यूटी करने वाली नर्सों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। अवैध शराब बिक्री के विरोध मैं अब महिलाओं में आक्रोश है अब वह लाठी लेकर सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर रविवार को बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र के ग्राम टाकाबर्रा मे सुबह से ही सैकड़ों मे महिलाओं ने अक्रोसित होकर हाथो मैं लाठी लेकर सड़कों को जाम कर दिया जिससे आने जाने वालों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया लगभग 1 घंटे तक जाम होने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची l परंतु गांव की महिलाएं इतनी आक्रोशित थी प्रदेश के मुखिया सामने होते तो महिलाओ की मांग को पूरा करने मे नत मस्तक हो जाते वही लामता पुलिस का भी सहयोग नशा मुक्ति को लेकर रहा l वही सभी आक्रोशित महिलाओं ने पूरे गांव में बंद करो शराब का नारा लगाते हुए रैली निकाल कर लोगो को चेतावनी व जागरूक किया ।टाकाबर्रा पंचायत के महिलाओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि लामता के अनेकों गांव में कई जगह अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे उनके परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा परसवाड़ा विधायक मधु भगत के जन्म दिन के अवसर पर 6 अक्टूबर को ग्राम खुरसोड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक मधु भगत ने ग्राम खुरसोड़ी में 2.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सभामंच का लोकार्पण किया। 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी।कार्यक्रम में विधायक मधु भगत ने उपस्थित लोगों के सामने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। विधायक ने कहा कि जनता के स्नेह और आशीर्वाद से ही उन्हें सेवा का अवसर प्राप्त होता है। अगर जन्मदिन के दिन वे किसी के स्वास्थ्य या जीवन में सुधार ला सकें तो यही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। शहर के ह्रदय स्थल कालीपुतली चौक के समीप स्थित सुभाष उद्यान में शरद पूर्णिमा के दिन ६ अक्टूबर को भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान भारतमाता की आरती व वंदे मातरम् गीत के साथ भारतमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने कहा कि भारतमाता की प्रतिमा लगाने का उद्देश्य इससे बच्चे युवा व सभी को प्रेरणा मिले व भारतमाता के प्रति हमारे मन में सम्मान व देश की संस्कृति व देशप्रेम का भाव जाग्रत हो और उनमें ये भाव जगे कि मैं भारतमाता का सपूत हूं और भारतीय हूं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में ये भ्रांतियां थी कि कालीपुतली में भारतमाता की प्रतिमा लगेगी तो इसका अस्तित्व समाप्त हो जाएंगा ये गलत है। बालाघाट जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगा में सोमवार सुबह एक प्रौढ़ का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 58 वर्षीय सहेशराम बाघमारे निवासी वार्ड क्रमांक 1 लिंगा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सहेशराम रविवार शाम घर से बिना बताए निकले थे और रातभर घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम किया है। मौत के कारणों की जांच जारी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने लालबर्रा खंड के अंतर्गत आने वाले जाम उपखंड में विजयादशमी पर्व और संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार 5 अक्टूबर को एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभक्ति गीतों से पूरा ग्राम जाम गुंजायमान हो उठा।​जाम के बाजार चौक और ग्राम पंचायत परिसर के पास शाम 4 बजे लालबर्रा खंड के 4 मंडलों के 20 से अधिक ग्रामों के 95 गणवेशधारी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। परम पवित्र भगवा ध्वज को लगाकर पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर ग्राम के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुन पर स्वयंसेवक अनुशासित रूप से आगे बढ़ते रहे। स्वयं सेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के विजयादसमी के अवसर पर देश भर मे विविध आयोजन प्रारंभ किये गये.।संघ के स्वयं सेवको ने समाज सेवा स्वस्थता अभियान संस्कार शिविर और राष्ट भक्ति कार्यक्रमो को शुरुवात की इस अवसर पर संघ की शाखाओ मे विशेष संगोष्ठिया आयोजित की जा रही है जिनमे संघ के इतिहास उद्वेश और राष्ट निर्माण मे स्वयं सेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला जा रहा है स्वयं सेवको ने एकता अनुशासनऔर सेवा की भाव जन जन तक पहुचाने का संकल्प लियावक्ताओ ने बताया की संघ का लक्ष्य राष्ट को सशक्त और आत्म निर्भर बनाना है आने वाले एक वर्ष तक शताब्दी समारोह के तहत विभिन्न सामाजिक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें ताकि संघ के आदर्श जन जन तक पहुंचे।