रावण जलाने वाले आरोपित फरार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में आशिमा माल के पास रावण दहन से पहले उसे फूंकने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हालांकि पुलिस को तीन दिन बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक आशिमा माल के पास ग्राउंड में 51 फीट ऊंचा रावण बनाया गया था जिसका दहन शाम को किया जाना था। लेकिन उससे पहले गुरुवार सुबह करीब छह बजे बिना नंबर प्लेट की कार में सवार चार लोग पहुंचे। उन्होंने पहले रावण के साथ सेल्फी ली और उसके बाद उसे जला दिया और फरार हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के साथ हाईलेवल मीटिंग की छिंदवाड़ा के परासिया इलाके में कफ सिरप से हो रही बच्चों की मौतों के बाद केंद्र सरकार ने रविवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कफ सिरप की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई। इस उच्च स्तरीय बैठक में दवाओं की गुणवत्ता के मापदंडों का पालन करने की समीक्षा की गई। साथ ही बच्चों के इलाज में कफ सिरप के तर्क संगत उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। महिला के साथ टीचर का आपत्तिजनक वीडियो देवास जिले के उदयनगर संकुल के एक सरकारी स्कूल में टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक विक्रम कदम स्कूल टाइम में ही क्लासरूम के अंदर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। चुपके से कुछ स्कूली बच्चों ने इसका वीडियो बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विक्रम कदम कई सालों से यहीं पदस्थ है। हमारी बेटियों को 35 और 70 टुकड़ों में बांट रहे छिंदवाड़ा में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने कहा झूठे अब्दुल तिलक लगाकर कलावा बांधकर हमारी हिंदू बहन-बेटियों को प्रेम के जाल में फंसा रहे हैं। वे पहले धर्म परिवर्तन करवाते हैं फिर प्रताड़ित करते हैं। कई साहिल ऐसे हैं जो हमारी बेटियों को 35 और 70 टुकड़ों में बांट रहे हैं। अब कमजोर होगा बारिश का सिस्टम मानसून लौटेगा विदाई के बीच मध्यप्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। रविवार को भोपाल समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। भोपाल में ही ढाई इंच और बैतूल में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 3 दिन में हल्की बारिश का दौर रहेगा। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग ड्राई रहेगा। फिलहाल कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।