Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Oct-2025

जहर पिलाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार कंपनी पर भी एफआईआर यूडीएस कंपनी का गार्ड बना डॉक्टर मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़ बच्चों की मौत प्रशासनिक संवेदनहीनता का उदाहरण: नकुलनाथ जेल में महिला बंदियों को इनरव्हील क्लब ने दी जरुरतमंद सामग्री युवाओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ जिले के कोयलांचल क्षेत्र में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद हुई ११ बच्चों की मौत के मामले में अब शासन प्रशासन ने सख्त रूप अपना लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिविल अस्पताल परासिया में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी ने डॉ. प्रवीण सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ ही सीएम के निर्देश पर कांचीपुरम तमिलनाडु की दवा निर्माता कंपनी मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के संचालकगण के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद ही शनिवार देर शाम डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जोकि मामले के बारिकी से जांच करेगी। यह टीम तमिलनाडू स्थित दवा कंपनी पहुंचकर विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर अपनी जांच करेगी। कोयलांचल के परासिया विकासखंड में किडनी फेलियर मामले में बच्चों की मौत के मामलों में लोगों को झकझोर कर दिया है। इन बच्चों की मौत का कारण जानने के लिए किसी का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। अब जब बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ा है तो प्रशासन ने रविवार को बडकुही की एक दो वर्षीय मासूम का शव कब्र खोदकर निकलवाया और पांच डॉक्टरों की टीम से उसका पोस्टमार्टम कराया है। वही किडनी फेलियर बच्चों की मौत के करीब २५ दिन बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को शहर की तीन दवा दुकानों आयुष मेडिकल आशीर्वाद मेडिकल और एकनाथ मेडिकल की जांच की। जांच के बाद इन दवा दुकानों में जानलेवा कोल्डरिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मासीटिवकल मेनुफ्रेक्चर में बनी चार अन्य दवाएं जिनमें प्रोनेट एक्स-टी हैपसांडिन सिरप रखे मिले। जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में लिया है। छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की हालात ने मरीजों और आगंतुकों को हैरान कर दिया है। अस्पताल में नर्सों की कमी और मरीजों की बढ़ती भीड़ के बीच ऐसे हालात बन गए हैं कि गार्ड को ही इंजेक्शन देने की स्थिति में देखा गया। जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में शुक्रवार को गार्ड को इंजेक्शन लगाते देखा गया। जब इस पर सवाल उठाया गया तो गार्ड ने बताया कि नर्स कॉल पर व्यस्त हैं और मरीजों की देखभाल के लिए कोई मौजूद नहीं है। अस्पताल की इस स्थिति ने मरीजों और उनके परिजनों में चिंता और नाराजगी पैदा कर दी है। छिंदवाड़ा जिले में दवा रूपी जहर से 12 बच्चों की मौत हो गई है। पहले बच्चे की मौत को लगभग एक महीना होते आ रहा है। जब पहले बच्चा इलाज के दौरान मृत हुआ उस समय विभाग और प्रशासन जागा क्यों नहीं। हालात बिगड़ते गए और बच्चों की जान से खिलवाड़ होता रहा। यह प्रशासनिक संवेदनहीनता का उदाहरण है। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने यह बात कही। नकुलनाथ ने कहा कि जब चार बच्चों को पुन: किडनी फेलियर की वजह से नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया तब किडनी की बायोप्सी से पता चला कि इन बच्चों की मौत का कारण जहरीला कफ सिरप है उसके बाद भी डॉक्टर इसे लिखते रहे और यह बाज़ार में बिकती रही। क्या इसे समय पर रोककर मासूमों को बचाया नहीं जा सकता था? जाँच में सामने आया कि सिरप में 48.6प्रतिशत तक डाइथाइलीन ग्लाइकॉल पाया गया जबकि सामान्य मात्रा केवल 0.1 प्रतिशत होनी चाहिए। यानी हज़ारों गुना ज़्यादा ज़हर! क्या देश की दवा अनुमोदन संस्थाएं इतनी भ्रष्ट हो चुकी हैं कि दवा और ज़हर में फर्क करना भूल गई हैं? अगर केंद्र व राज्य सरकार पहले दिन से सक्रिय होती तो शायद बाकी मासूमों जान बचाई जा सकती थी। रविवार को जिले में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा आज प्रदेश स्तरीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन नागपुर रोड स्थित एक निजी लान में संपन्न हुआ। इस कांफ्रेंस में प्रदेश के सभी जिलों और अन्य राज्यों से आयुष चिकित्सक शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुष चिकित्सकों के उन्नयन को बढ़ावा देना था। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू और विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके उपस्थित रही। नीमा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश गुप्ता और प्रदेश सचिव डॉ कल्याण सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिले के चिकित्सक नीमा अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद साहू डॉ अरविंद राऊत डॉ दिलीप खरे सहित अन्य प्रमुख चिकित्सकों ने जिले भर के आयुष चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की नगर पालिका परिषद द्वारा विगत दोनों शासकीय अस्पताल मार्ग टाटरवाडा रोड पर थोक सब्जी मंडी में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनाई गई थी। नगर पालिका की पार्किंग व्यवस्था को वाहन चालक ठेंगा दिखा रहे हैं। तथा मुख्य सड़क के दोनों और अपने लगेज वहान घंटों खड़े रख रहे हैं। जिसके कारण शासकीय समुदायिक केंद्र पहुंचने में मरीजों और एंबुलेंस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर खड़े वाहनों के कारण इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जबकि नगर पालिका द्वारा सड़क में खड़े वाहनों के लिए थोक सब्जी मंडी के पीछे लगेज वहानों के खड़े करने के लिए व्यवस्था बनाई गई थी। इस स्थान पर बरसात के दौरान कीचड़ होने के चलते लगेज वहान सड़क के दोनों ओर लगना शुरू हो गए हैं। वर्तमान समय में सब्जी मंडी के पीछे लगेज वहान खड़े किए जा सकते हैं। बरसात का कीचड़ भी सूख चुका है। उसके बाद भी लगेज वाहन सड़क के किनारे वाहन चालक लगा रहे हैं। रविवार को इनरव्हील क्लब द्वारा जिला जेल में महिला बंदियों के लिए एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला बंदियों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन जेल अधीक्षक प्रतीक जैन एवं उप अधीक्षक ज्ञानाशु भारती उपस्थित रहे। मोटिवेशनल स्पीकर स्मिता गंगराडे ने प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए बंदियों को अपराध से दूर रहकर नया जीवन शुरू करने की प्रेरणा दी। क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई सहित सभी सदस्यों ने मिलकर महिला बंदियों को जरूरतमंद सामग्री और फल भेंट किए। इस अवसर पर क्लब की सचिव रोहणी मेमन राखी गुप्ताहिना पाटनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया। जेल प्रबंधन ने इस पहल के लिए इनरव्हील क्लब का आभार व्यक्त किया। जिले के बिछुआ विकासखंड स्थित सनराइज़ पब्लिक स्कूल परिसर में महात्मा गांधी जी की जयंती पर माय भारत द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मंगेश दुबे ने युवाओं को नशे से दूर रहने और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई। विशेष अतिथि सुनील चौरागड़े ने गांधी जी के विचार “बुरा मत बोलो बुरा मत सुनो बुरा मत देखो” को आत्मसात करने की बात कही। कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयोजक श्यामलराव ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए युवाओं से नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। रविवार को वीर मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा वर्ल्डवाइड टाउन वॉटर सप्लाई रोड चंदनगांव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवता के इस महादान में योगदान दिया। फाउंडेशन के संस्थापक रविकांत अहिरवार ने कहा कि रक्तदान केवल दान नहीं बल्कि जीवनदान है। इस अवसर पर सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू महापौर विक्रम आहके डॉक्टर और समाजसेवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही जिसमें प्रीति सोनकुसले अनीता रघुवंशी नेहा सोलंकी और अन्य ने रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की। फाउंडेशन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और जनसेवा कार्य लगातार आयोजित किए जाएंगे