जियो मिलर कपंनी की लापरवाही से मजदूर की गई जान निगम ने नोटिस जारी कर निभाई औपचारिकता नवागत कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने पदभार संभाला जिले की प्रतिभाओं को मिला लाल बहादुर शास्त्री सम्मान पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच नम आंखों से माता रानी की प्रमिताओं का किया विसर्जन नगर निगम द्वारा अमृत २.० के तहत पानी टंकी रिपेरिंग का कार्य दिल्ली की जियो मिलर कंपनी को ६४ करोड़ रूपए में दिया गया है। स्थानीय ठेकेदार व मजदूरों की सहयोग से कंपनी यह कार्य पूरा कर रही है। लेकिन इसमें बड़ी बात यह है कि कंपनी को छिंदवाड़ा के मजदूरों की जान से कोई सरोकार नहीं है। कंपनी की लापरवाही के चलते शुक्रवार को एक मजदूर की मौत हो गई है। दरअसल बुधवार को पुलिस लाइन स्थित पानी टंकी का रिपेरिंग कार्य किया जा रहा था। बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे तीन मजदूर टंकी की ऊपरी क्षत को तोडऩे के लिए पहुंचे थे लेकिन इस दौरान अचानक छत गिर गई और मजदूर टंकी में जा गिरे। हादसे में घायल राजू बुनकर की शुक्रवार को उपचार दौरान मौत हो गई। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवागत कलेक्टर श्री नारायन ने निवर्तमान कलेक्टर एवं 2010 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी शीलेन्द्र सिंह से कलेक्टर के पद का प्रभार प्राप्त किया । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में निवर्तमान कलेक्टर श्री सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नवागत कलेक्टर का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर हरेन्द्र नारायन इसके पहले आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल तथा अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन ने हाल ही में 30 सितंबर को आदेश जारी कर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे निवर्तमान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की पदस्थापना अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पद पर की है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का गत दिवस लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह समिति ने सम्मान किया। पूजा लॉन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू और विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके थीं। सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन अनुकरणीय है उन्होंने जय जवान जय किसान का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि सम्मान समारोह समिति पूर्व प्रधान मंत्री शास्त्री की स्मृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। समिति के संयोजन नरेंद्र साहू ने बताया कि यह आयोजन हर साल समिति के पूर्व संयोजक पंडित जयचंद जैन की स्मृति में आयोजित किया जाता है। दशहरा मैदान परशुक्रवार के दिन जिले भर के पहलवानों ने अपने दांव पेंच लगाए। विजय दशमी दंगल उत्सव समिति ने 66वें वर्ष इसका आयेाजन किया। दोपहर 2 बजे से कुश्ती के मुकाबले शुरू हुए जो देर शाम तक चलते रहे। बड़ी संख्या में कुश्तियों केा दांव पेंच देखने दर्शक भी मौजूद रहे। विजेता पहलवानोंकेा 51 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक के पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा गुलाबचंद गुप्ता और राजू गुप्ता की स्मृति में तीन शील्ड पुरस्कार स्वरूप दी गई। नवरात्र पर आदि शक्ति की आराधना करने के बाद लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ मां की प्रतिमाओं को जलस्त्रोतों में विसर्जित किया। नम आंखों के साथ लोगों ने भक्तिभाव के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थिति दी। गुरुवार दशहरा के दिन से शुरू हुआ यह क्रम दूसरे दिन शुक्रवार केा भी दिनभर जारी रहा। दशहरा के दिन लोगों ने विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। बंगाली समाज ने भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इस बीच पूरा शहर जय मां दुर्गा के जयघोष से गूंजता रहा। शारदीय नवरात्र में चले पूजा-पाठ हवन और भक्ति की अनवरत धारा ने पूरे जिले को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे सांसद सांसद बंटी विवेक साहू और भाजपा के अन्य नेता नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके नागपुर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात करने पहुंचे। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सावनेर से छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा से सिवनी तक बनने वाले फोरलेन मार्ग को स्वीकृति देने के लिए उनका आभार माना। ध्यान रहे लगभग 160 किलोमीटर की यह सड़क 2500 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। सांसद ने गडकरी का अभिनंदन किया। सांसद ने बताया कि छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के लिए यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक सौगात है। इससे दोनों जिलों का चहुमुखी विकास हो सकेगा। साथ ही रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। यातायात नियम तोड़ने वालों से वसूला 5700 रुपए जुर्माना छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर परासिया थाना पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की। रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने ब्रीथ एनालाईजर और जिगजैक स्टॉपर लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान तेज रफ्तार बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने और बुलेट में फटाकेदार आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 12 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 5700 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं एक बिना नंबर की बजाज पल्सर आर.एस. 200 बाइक को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाने पर जप्त किया गया। 11 वारंट का फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे छिंदवाड़ा पुलिस की विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत परासिया थाना क्षेत्र के खिरसाडोह निवासी मोस्ट वांटेड अपराधी रवि उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों से 11 स्थायी वारंट जारी थे और वह कई वर्षों से फरार था। उस पर अवैध हथियार अपहरण महिलाओं से छेड़छाड़ एट्रोसिटी एक्ट चोरी आगजनी और अवैध शराब तस्करी सहित कई संगीन प्रकरण दर्ज थे। पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे घेराबंदी कर पकड़ा और न्यायालय में पेश किया। रजत महोत्सव पर निकाली पालकी यात्रा सच्चिदानंद सेवा समिति ने विवेकानंद कालोनी स्थित श्री शिर्डी सांई मंदिर में गत दिवस पालकी यात्रा निकाली। मंदिर में शिर्डी सांई बाबा की पुण्यतिथि एवं रजत महोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया। समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि अभिषेक और महाआरती के उपरांत महाप्रसाद भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद दशहरा के दिन शाम 6.30 बजे श्री शिर्डी सांई बाबा की पालकी श्री शिव गजानन मंदिर तक निकाली गई। पालकी का जगह जगह रंगोली पुष्पवर्षा एवं आरती से पूजन अर्चन कर स्वागत किया गया। मां काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ खूनाझिंर खुर्द स्थित मां काली मंदिर में आज जवारी विसर्जन के अवसर पर हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने भाग लिया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और हवन में शामिल होकर देवी मां की आराधना की। आयोजन में प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा व व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया।