मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा एक साथ 11 शवों का अंतिम संस्कार खंडवा में विसर्जन के दौरान हुए हादसे के बाद शुक्रवार सुबह शवों को उनके गांव पाडलफाटा पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार को जहां शोभायात्रा में सभी डीजे पर डांस कर रहे थे आज वहीं शवों के पहुंचते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। दरअसल खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 25 साल तक के युवा हैं। तीन गंभीर घायलों का इलाज खंडवा जिला अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर सवार 35 से 40 आदिवासी बच्चे-युवा और महिला-पुरुष पानी में डूबे थे। इनमें से करीब 10 लोग तैरकर बाहर आ गए। बाकी को ग्रामीण और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।. भावांतर की रिलॉन्चिंग के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैलियां शिवराज सरकार द्वारा 2017 में शुरू की गई भावांतर योजना मप्र की मोहन सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। सोयाबीन के लिए आज से पंजीयन शुरू होंगे। इस योजना के विरोध में मप्र के अलग-अलग इलाकों में किसान ट्रेक्टर रैलियां निकाल रहे हैं। हरदा नरसिंहपुर नर्मदापुरम सहित कई जिलों में किसान भावांतर के खिलाफ रैलियां निकाल चुके हैं। किसानों का कहना है कि यह योजना उनके हित में नहीं बल्कि शोषण के लिए है। जब पहले से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मौजूद है तो फिर अलग से भावांतर भुगतान योजना क्यों? सरकार यह स्पष्ट नहीं कर पा रही कि यह योजना किसानों के लिए फायदेमंद है या उद्योगों और व्यापारियों के लिए। हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले पेश करेंगे दस्तावेज यौन शोषण और ड्रग्स तस्करी के मामले में फंसे भोपाल के मछली परिवार प्रकरण में 13 अक्टूबर को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले जिला प्रशासन हाईकोर्ट में दस्तावेज पेश करेगा। ये दस्तावेज नियम-कायदों से जुड़े हैं। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार भोपाल कलेक्टर डीसीपी क्राइम और तीनों बैंकों के अधिकारियों को रिकॉर्ड के साथ प्रस्तुत होने और कार्रवाई की वैधता स्पष्ट करने को कहा था। इंदौर में सचिन बनकर मिला शाद किया रेप इंदौर की विजयनगर पुलिस ने 26 साल की युवती की शिकायत पर भोपाल के शाद सिद्दीकी पुत्र खालिद सिद्दीकी के खिलाफ रेप धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और जाति सूचक शब्द बोलने का केस दर्ज किया है। वह सचिन बनकर युवती का दैहिक शोषण करता रहा और जब हकीकत सामने आई तो युवती से मारपीट की और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। इंदौर से 6 नई सीधी फ्लाइट होगी शुरू देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई जोधपुर उदयपुर जम्मू रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी।इंडिगो एयरलाइंस ने इनमें से जोधपुर उदयपुर जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की घोषणा के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। बाइक सवार 5 को रौंदते निकला ट्रक भिंड में बीते मंगलवार को ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। दंपती उनके दो बच्चे और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दो दिन बाद इसका VIDEO सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार दूसरे मिनी ट्रक ने पहले दंपती की बाइक को रौंदा उसके बाद एक अन्य बाइक चालक को कुचल दिया।