Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2025

श्री राम ने किया रावण का वध अधर्म पर धर्म की विजय दशहरा पर पर पुलिस ने किया शस्त्र पूजन पथ संचलन में उमड़ा स्वयंसेवकों का उत्साह 500 से अधिक मरीजो को मिला स्वास्थ्य लाभ\\ स्वच्छता में सहयोग करने वालों का निगम ने किया सम्मान शहर के छोटी बाजार चल रही राम लीला के चौदह दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन आज दशहरे के पर्व के साथ हुआ।तेरहवें दिन अतिकाय अहिरावण और नरांतक वध के प्रसंगों ने दर्शकों को रोमांच और भक्ति से सराबोर कर दिया।युद्ध प्रसंगों में हनुमान जी द्वारा अहिरावण वध और अंगद द्वारा नरांतक वध ने लीला को चरम पर पहुँचा दिया।भक्तिमय वातावरण में आरती सम्पन्न होने के बाद शाम को दशहरा मैदान में विशाल जनसमूह जुटा।भगवान श्रीराम का भव्य रथ छोटी बाजार से शोभायात्रा निकालते हुए मैदान पहुँचाठीक शाम 6:30 बजे जयकारों और आतिशबाजी के बीच रावण के पुतले का दहन किया गया। दशहरे के इस पर्व में शहरवासियों ने उमंग और आस्था के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुवार को पुलिस लाइन में विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक (बंटी) साहू सहित डीआईजी राकेश कुमार सिंह कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एसपी अजय पांडे और जिले के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। परंपरागत पूजा-पाठ और वेदमंत्रों के बीच पुलिस बल ने शस्त्र पूजन कर परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर सांसद बंटी साहू ने पुलिस लाइन में बैडमिंटन हॉल निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। अतिथियों ने पुलिस बल की वीरता अनुशासन और सेवाभाव की सराहना की। डीआईजी और एसपी ने कहा कि छिंदवाड़ा पुलिस त्योहारों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने में हमेशा अग्रणी रही है। अंत में पुलिस बल द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया गया जिसमें जवानों की सजगता और तत्परता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जनपद बस्ती द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया। यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन विवेकानंद उद्यान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः वहीं संपन्न हुआ। इस अवसर पर निरपत टेकरे ने बौद्धिक दिया और कहा कि संघ पंच परिवर्तन पर कार्य कर रहा है तथा शताब्दी वर्ष में संघ का लक्ष्य प्रत्येक घर तक पहुंचना है। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार सेवा पखवाड़े के समापन अवसर पर आजाद चौक राज टॉकीज के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने स्वास्थ्य शिविर की सफलता की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी। शिविर में कुल 872 लोगों का पंजीयन हुआ जिसमें एएनसी हाइपरटेंशन डायबिटीज स्तन कैंसर स्क्रीनिंग सिकल सेल स्क्रीनिंग और अन्य रोगों का परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की देखरेख में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। सांसद ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर नगर निगम एवं जिला पंचायत के सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता सहयोगी संस्थाओं एवं सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार नगर निगम कमिश्नर सी.पी. राय विवेक चौहानमहेश साहू मोहन नागदेव सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में सहयोगी संस्थाओं से सम्बंधित लोग उपस्थित थे। महापौर श्री अहके ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का काम नहीं यह निरंतर प्रयास है और इसमें जनभागीदारी सबसे ज़रूरी है। इस अवसर पर अग्रिम कुमार ने कहा की उपलब्धियों एवं कमियों का सही मूल्याङ्कन करके ही उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। नगर निगम कमिश्नर शसी.पी. राय ने पिछले सोलह दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में भाग ले रहे सफाई मित्रों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। पांढुरना में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पांढुरना में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया गया। नगर पालिका मैदान में रावण के पुतले का भव्य दहन किया गया। क्षेत्रवासियों ने घरों को सजाया वाहनों की सफाई की और पूजा-अर्चना की तैयारी की। तीन शेर चौक समिति द्वारा रथ यात्रा निकाली गई जिसमें भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के रूप धरे युवाओं ने भाग लिया। शोभायात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पंचशील चौक और समता कॉलेज चौक से होते हुए मैदान तक पहुंची। रथ यात्रा के बाद भगवान राम का रूप धरे युवक ने तीर चला कर रावण का पुतला दहन किया। दशहरे के दिन पलाश के पत्तों से बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया कांग्रेस ने किया गांधी जी और शास्त्री जी को नमन गुरुवार को कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई कांग्रेस द्वारा फवारा चौक पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया वही वरिष्ठ नेताओं द्वारा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया इसी बीच कांग्रेस परिवार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए कार्यक्रम में सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे छोटी माता व्यायाम शाला में किया गया शस्त्र पूजन विजयदशमी के पवन पर्व पर श्री छोटी माता व्यायामशाला (अखाड़ा)में विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया ।जिसमे अखाड़े के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जिसमे उस्ताद मदन ताम्रकार (पहलवान) दिलीप पटेलप्रकाश गुप्ता (टूटू)विजय बागड़ीविनोद बागड़ीकमल राठीसुनील ताम्रकारराजेन्द्र रायटिंकू राय (पार्षद)सचिन ताम्रकारबिट्टू शुक्ला मयूर पटेल आशीष सोनी अंकित शुक्लाधनराज ताम्रकारकुक्की सोनीमोहन बाबासुनील राउतनीरज बागड़ीआकाश पटवाराजेंद्र ताम्रकारशंकर खटवानीएवं समस्त समिति सदस्य उपस्थित रहे।