Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2025

1. दशहरे से पहले रावण पुतले में आग भोपाल के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान पर गुरुवार सुबह कुछ युवकों ने 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले में आग लगा दी। घटना सुबह 6 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी नशे में थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आयोजन समिति ने नया पुतला बनाने का काम शुरू कर दिया है और शाम को तय समय पर रावण दहन होगा। 2. प्रदेश में विजयादशमी की भव्य तैयारी भोपाल इंदौर ग्वालियर और उज्जैन सहित कई शहरों में दशहरा उत्सव की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। भोपाल के छोला दशहरा मैदान में 100 फीट से ऊंचा रावण पुतला बनाया गया है। मुख्यमंत्री भोपाल में कार्यक्रम में शामिल होंगे और इंदौर में शस्त्र पूजन करेंगे। लाखों लोग मैदान में और करोड़ों लोग सोशल मीडिया व यूट्यूब पर रावण दहन देखेंगे। 3. जबलपुर में एक दिन पहले पंजाबी दशहरा जबलपुर में 73 साल पुरानी परंपरा के तहत पंजाबी दशहरा नवमी के दिन मनाया गया। गौरीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान में 75 फीट ऊंचे रावण और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। मुंबई से आए आतिशबाजों ने शानदार आतिशबाजी की। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए और श्याम बैंड ने धार्मिक धुनों पर प्रस्तुति दी। 4. RSS शताब्दी पर सीएम मोहन यादव का ब्लॉग RSS की शताब्दी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्लॉग लिखा। उन्होंने कहा कि संघ की यात्रा त्याग तपस्या निःस्वार्थ सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। RSS ने राष्ट्र निर्माण के लिए विषम परिस्थितियों में भी सेवा और समर्पण का मार्ग अपनाया। यह यात्रा डॉ. हेडगेवार के संकल्प और स्वयंसेवकों के समर्पण का परिणाम है। 5. हुरुन रिच लिस्ट में MP के 13 उद्योगपति हुरुन रिच लिस्ट 2024 में मध्यप्रदेश के 13 कारोबारियों के नाम शामिल हुए हैं। इंदौर के कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल 9500 करोड़ की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी हैं। उनकी संपत्ति 4430 करोड़ आंकी गई है। दोनों की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में बड़ा इजाफा हुआ है। 6. इंदौर में बीजेपी का स्वदेशी पैदल मार्च महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इंदौर में बीजेपी ने स्वदेशी पैदल मार्च निकाला। वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। मार्च के दौरान स्वदेशी और स्वच्छता का संकल्प लिया गया। बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों को जमीन पर उतारा है। 7. मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट मानसून की विदाई के बावजूद मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 3 और 4 अक्टूबर को इंदौर जबलपुर नर्मदापुरम रीवा और शहडोल संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और लो प्रेशर एरिया की वजह से प्रदेश में बारिश होगी। दशहरे के दिन भी कई जिलों में पानी गिरने के आसार हैं।