राज्य
नवरात्र के बीच जबलपुर में बच्चियों के साथ जादू-टोना का गंभीर मामला सामने आया। महिला भारती गुप्ता ने कन्या भोज के बहाने बच्चियों को घर बुलाया। घर में सर्किल में नींबू सिंदूर बका और पुतले रखे थे। डरावना माहौल देखकर बच्चियां चीखने लगीं और मौका पाकर जान बचाकर भाग गईं। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। शिकायतकर्ता संध्या अहिरवार ने बताया कि कमरे में काली मां की मूर्ति और फरसा भी रखा था।