Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Oct-2025

बीते दिवस uksssc पेपर लीक मामले में CBI जांच को लेकर युवाओं द्वारा किये जा रहे धरना स्थल पर स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से मिलकर CBI जांच की संतुति प्रदान कर दी है। युवाओं द्वारा प्रदर्शन को स्थगित भी कर दिया गया है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यमंत्री धामी के सीबीआई जांच के निर्णय से खुश होते हुए नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस का कहना है की पूरे प्रदेश सरकार को पता था की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाना था जिससे सरकार ने डरकर यह निर्णय लिया है। वही भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने दूसरे की जाली हुई आग पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य किया है। वही धरना स्थल पर पहुंचकर धामी द्वारा युवाओं से संवाद ने कांग्रेस के इस भ्रम को दूर कर दिया है जो एक ऐतिहासिक पल रहा। जी स प्रकार से सीधा संवाद मुख्यमंत्री धामी द्वारा युवाओं से किया गया है उसे यह दिखाई पड़ता है कि युवाओं को मुख्यमंत्री धामी पर पूरा भरोसा है और साथ ही भविष्य में भी युवाओं के हित के लिए कार्य धामी द्वारा होते रहेंगे ऐसा विश्वास भी है। विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून की ओर से राज्य सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने संबोधित किया। सौरभ तिवारी ने कहा कि इन दिनों त्यौहारों का मौसम चल रहा है। नवरात्र दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों के दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ता सोने और चांदी के आभूषण खरीदते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे समय में उपभोक्ताओं को आभूषण खरीदते समय हॉलमार्किंग की जानकारी और उसकी प्रमाणिकता की जांच अवश्य करनी चाहिए। निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि हॉलमार्किंग उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा का सबसे बड़ा प्रमाण है। यह न केवल आभूषणों की शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी देता है बल्कि धोखाधड़ी और मिलावट से भी बचाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो लगातार आभूषण व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी 14 अक्टूबर को देहरादून में मानक मंथन एक राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रूडकी के मगलौर की नारसन चौकी पुलिस ने स्मार्ट मीटर मे छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें ऊर्जा निगम का एस एस ओ टी जी 2 मोहम्मद अकरम भी शामिल है। पुलिस ने तत्काल ही इसकी सुचना ऊर्जा निगम के अधिकारीयों को दीं जिससे विभाग मे हड़कंप मच गया। आनन फानन मे ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता और अवर अभियंतताओं की पूरी टीम मौक़े पर पहुंची और जांच मे जुट गई। देर शाम तक जांच के लिए अधिशासी अभियंता मीटर एसडीओ मीटर के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी सब स्टेशन नारसन बुलाया गया था जहाँ मीटर की गंभीरता से जांच की गई। फिलहाल ऊर्जा निगम के बड़े अधिकारियो ने शक के आधार पर संविदा पर तैनात एस एस ओ अकरम की सेवाएं समाप्त करते हुए पुलिस को तहरीर दीं है कांग्रेस वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भाजपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी के बाद देश भर में कांग्रेस जनों में रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर आज देहरादून के गांधी पार्क में भी कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस जनों के साथ मिलकर महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस देश में महात्मा गांधी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया था लेकिन भाजपा हिंसा के जरिए राजनीति करना चाहती है इसलिए उनके नेता द्वारा राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई। ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस इसको लेकर पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। भाजपा का अनुसांगिक संगठन आरएसएस इन दिनों अपना गौरवशाली शताब्दी वर्ष मना रहा है देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी परिपेक्ष में कल विजयदशमी को भी पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया जाएगा आर एस एस से जुड़े तमाम कार्यकर्ता अपने गणवेश में सभी जिला स्तर पर विजयदशमी का त्यौहार मनाएगा और उसके साथ-साथ संगठन से जुड़े तमाम कार्यकर्ता भी इसमें सहभागिता निभाएंगे ऐसे में इस बार की विजयदशमी भारतीय जनता पार्टी संगठन और आरएसएस के लिए खास महत्व रखती है क्योंकि आरएसएस का यह शताब्दी वर्ष जो है l ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम ने भद्राकाली रोड से नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने 600 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे और एंटी नारकोटिक ट्रांसपोर्ट के प्रभारी ऐश्वर्या पाल की टीम ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रामकेश निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। जो फिलहाल हरिद्वार की पंतदीप पार्किंग के पास रहता है। आरोपी के अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। पुलिस कप्तान ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। नशा बेचने और करने वालों की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को देने के लिए कहा है।