शराबी ड्राइवर ने दुर्गा पंडाल में घुसा दी बस वरिष्ठ पत्रकार को सांप ने काटा इलाज के दौरान मौत शराबी ड्राइवर ने दुर्गा पंडाल में घुसा दी बस जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में जा घुसी। पंडाल में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। सभी को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से बस ड्राइवर प्रदीप मिश्रा समेत 5 को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इनमें से तीन को देर रात दो बजे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। वरिष्ठ पत्रकार को सांप ने काटा इलाज के दौरान मौत मुरैना जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्याम मोहन दंडोतिया का गुरुवार 25 सितंबर को खेत में ब्लैक कोबरा सांप द्वारा काटे जाने के बाद इलाज के दौरान बुधवार सुबह 5 बजे ग्वालियर में निधन हो गया। श्याम मोहन दंडोतिया सुबह अपने देवरी गांव स्थित खेत में फसल देखने गए थे। खेत के पास बने चबूतरे पर बैठे थे तभी ब्लैक कोबरा ने उनके पैर को दो जगह काट लिया।दंडोतिया लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय थे। उन्होंने देशबंधु अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की। इसके बाद बंसल न्यूज ईटीवी और ईटीवी भारत जैसे चैनलों में काम किया। वर्तमान में वे स्वदेश अखबार में कार्यरत थे। रीवा में बीच सड़क पर चले चप्पल और डंडे रीवा में बीच सड़क महिला पुरुष के बीच मारपीट हो गई। जहां महिला ने पुरुष पर चप्पल बरसाए तो वहीं पुरुष ने डंडे से मारपीट की। पूरी घटना पीली कोठी स्थित घंटाघर के सामने हुई। जहां स्थानीय लोगों ने किया बीच बचाव किया। दरअसल शहर के शिल्पी प्लाजा स्थिति पीली कोठी में बुधवार को बीच सड़क महिला और पुरुष का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां आपस में विवाद कर रहे महिला पुरुष ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की जिस दौरान चप्पल और डंडे चले। 24 आईएएस के तबादले 12 कलेक्टर बदले मध्यप्रदेश शासन ने मंगलवार को 24 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। 12 जिलों के कलेक्टर बदले बदले गए हैं। इनमें पन्ना पांढुर्णा सिवनी मुरैना डिंडौरी अलीराजपुर निवाड़ी भिंड सिंगरौली छिंदवाड़ा और रतलाम जिलों के कलेक्टर शामिल हैं। श्रद्धालुओं को दौड़ाकर पीटा देवास में नवरात्रि पर माता टेकरी दर्शन आए उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु परिवार के साथ शर्मनाक घटना हो गई। स्टेशन रोड पर वाहन खड़ा करने के लिए प्रसाद खरीदने की शर्त रखी गई। 750 रुपए का प्रसाद लेने के बाद भी दुकानदारों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर भीड़ ने शिक्षक ब्रजेश दुबे की टीशर्ट फाड़ दी महिलाओं से बदसलूकी हुई और बच्चों को पीटा गया। महिलाएं रोती-बिलखती कोतवाली पहुंचीं और मामला दर्ज कराया। पीड़ित ज्योतिरादित्य त्रिपाठी ने बताया हम 13 लोग आए थे। दशहरे के दिन भी बारिश का अलर्ट मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में हल्की बारिश का दौर भी जारी है। मंगलवार को भोपाल समेत 10 जिलों में पानी गिरा। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन तक बना रहेगा। दशहरे के दिन भी बारिश का अलर्ट है। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला आज होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पूर्व दोनों टीमों ने नेट्स पर पसीना बहाया। ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।