Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2025

सड़क किनारे रोता बिलखता मिला 3 दिन का मासूम हरेंद्र नारायण बने छिंदवाड़ा कलेक्टर पांढुर्णा में नीरज वशिष्ठ को कार्यभार स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार देश का भविष्य -सांसद विवेक बंटी साहू स्वच्छता के योद्धाओं को मिला सम्मान छिंदवाड़ा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां सड़क किनारे एक दुधमुंहा नवजात शिशु रोता-बिलखता पड़ा मिला।26 सितंबर को ग्राम नंदनवाड़ी के रहटोरी घाट में प्रेम कुमार और उनके साथी सोनपुर से लौटते समय शिशु को सड़क किनारे देखा।नवजात लगभग 3–4 दिन का था और उसे एक अज्ञात महिला ने छोड़ दिया था।ग्रामीणों की मदद से बच्चे को सुरक्षित धनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।धनोरा पुलिस चौकी प्रभारी लखन लाल अहिरवार और आरक्षक सच्चिदानंद बघेल ने मामले की जांच शुरू की।इसके बाद नवजात को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी सुरक्षित देखभाल सुनिश्चित की गई।पुलिस ने आसपास की तलाश की लेकिन बच्चे को छोड़ने वाली महिला का कोई पता नहीं चल पाया।यह घटना नागरिकों और पुलिस के तत्पर सहयोग का उदाहरण बन गई। प्रशासनिक बदलाव के तहत छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर भोपाल निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। हरेंद्र नारायण पहले भी छिंदवाड़ा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर कार्य कर चुके हैं।वही वहीं पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा की जगह पर नीरज वशिष्ठ को पांढुर्णा कलेक्टर का कार्य भार सोपा गया है 100 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के तहत मंगलवार को जुन्नारदेव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू शामिल हुए ।शिविर में बीएमओ डॉ. सुरेश नागवंशी के मार्गदर्शन में होम्योपैथिक हॉस्पिटल नवेगांव और आयुर्वेदिक चिकित्सालय कटकुही के डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने जन्मदिवस पर स्वस्थ नारी – स्वास्थ्य परिवार अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत महिलाओं की निःशुल्क जांच हो रही है। सांसद ने अपने संबोधन में जीएसटी कम होने से 400 वस्तुएँ सस्ती होने की भी बात कही। कार्यक्रम में पत्रकारों ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा और प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही। छिंदवाड़ा के थाना चांद पुलिस ने ग्राम कौआखेड़ा में जुआ रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं एसडीओपी भारती जाट के निर्देश पर थाना प्रभारी चांद ने टीम के साथ दबिश दी।इस दौरान 7 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।मौके से ₹6600/- नगद जब्त किए गए और आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। मंगलवार को जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश गोनाडे और चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. कृष्ण हरजानी की उपस्थिति में सफाई मित्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर चिकित्सा सेवाओं की सराहना की।डिप्टी डायरेक्टर डॉ. हितेश पटेल ने भी जिला अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए स्टाफ को बधाई दी।डॉ. गोनाडे ने सभी सफाई मित्रों को उनके श्रेष्ठ कार्य और समर्पण के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर और बड़ी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे। छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता के लिए एक अनोखी पहल की गई। पुलिस ग्राउंड से स्वच्छता संदेश देने हेतु साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी और सामाजिक संगठन जुड़े। प्रतियोगिता में देवेंद्र खन्ना ने प्रथम हर्षित तिवारी ने द्वितीय और परमात्मा प्रकाश शुक्ला ने तृतीय स्थान हासिल किया। निगम महापौर विक्रम अहाके कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय और अन्य गणमान्य नागरिकों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हिस्सा है। मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया गया।पोआमा आंगनवाड़ी क्रमांक 4 में महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में महिलाओं को मोटापा नियंत्रण सीमित चीनी नमक और तेल के उपयोग की जानकारी दी गई।इसके साथ बच्चों और किशोरों में स्वस्थ आहार और व्यायाम की आदतों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।महिलाओं को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्री-स्कूल शिक्षा और पोषण से जोड़ने की प्रेरणा दी गई।नगर निगम के अधिकारी समाज कल्याण सेवा परिषद और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। मंगलवार को शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर और सृष्टि माता मंदिर में विधिविधानपूर्वक हवन पूजन संपन्न हुआ।नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर में हवन सुबह शुरू हुआ जो कि शाम 5 बजे विधिविधानपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य भक्तों ने अपनी आहुति डाली।इसी प्रकार सृष्टि माता मंदिर में भी भक्तों ने अष्टमी हवन पूजन कर अपनी भक्ति प्रकट की।अष्टमी के इस पावन अवसर पर कन्या भोज का आयोजन किया गया और इसके साथ ही आज विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे अंबाडा स्थित मां हिंगलाज शक्तिपीठ में शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंदिर परिसर में तीन हजार पांच सौ इक्यावन मनोकामना ज्योति कलश की लौ से पूरा स्थल जगमगा रहा है। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुबह-शाम की आरती में हजारों की संख्या में भक्त शामिल होकर भक्ति में लीन हो रहे हैं।दोपहर और रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। खास बात यह है कि मां हिंगलाज का एक मंदिर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में और दूसरा छिंदवाड़ा जिले के अंबाडा में स्थित है।देशभर से लाखों भक्त नवरात्र में यहां पहुंचकर मां के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं। छिंदवाड़ा में नवरात्रि पर्व पर इस साल भी साक्षात् चेतन्य देवियों की भव्य झांकी का पाँच दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है। यह भव्य झांकी पंजपिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व दर्शन भवन लालपार्क नरसिंहपुर रोड के पास सजी है।28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोजाना शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक श्रद्धालु झांकी का दर्शन कर सकेंगे। आयोजकों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर देवी झांकी का लाभ लेने और भक्ति भाव से जुड़ने की अपील की है। शहर के वार्ड 48 में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।पहले स्वच्छता दूत सम्मान समारोह में डिप्टी कलेक्टर पुष्पेंद्र निगम ने स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।समारोह में सभी ने मिलकर स्वच्छता और सेवा के महत्व को बढ़ावा दिया।इसके बाद आधार फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कचरे के सही निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।