Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Sep-2025

अभिभावक सावधान बच्चों को न दें Coldrif और Nextro DS” “झोलाछाप डॉक्टरों से रहें दूर” आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य एक सप्ताह में करे पूरा - कलेक्टर पहलवानों को मिली जान से मारने की धमकी पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन न्याय के लिए सड़क पर उतरे सामाजिक संगठन छिंदवाड़ा के कोयलांचल में बच्चों में लगातार बढ़ रही किडनी संबंधी बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक 6 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है और कल रात एक और बच्चे को नागपुर रेफर किया गया है।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीन मेडिकल कॉलेज और ड्रग्स इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।”बैठक में डॉक्टरों ने बताया कि कई परिजन बच्चों का इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे हैं जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं वहीं डॉक्टरों ने बताया कि coldrif टैबलेट और nextro ds नामक दवा से बच्चों की किडनी पर खराब असर पड़ रहा है और इसी के कारण बच्चों की हालत लगातार बिगड़ रही है इस पर कलेक्टर ने इन दवाओं के उपयोग पर जिले पर तुरंत रोक लगाते हुए झोलाछाप डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए अभिभावकों से अपील है कि बिना विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें और संदिग्ध लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल पहुँचें। सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समय सीमा लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और जिला समाधान ऑनलाइन के तीन गंभीर प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में पीएम मातृत्व वंदना जननी सुरक्षा योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना के लंबित मामलों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण को 2 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने 372 आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य को 1 सप्ताह में पूरा करने स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण जारी रखने और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। चाँद थाना अंतर्गत हिवरा जयसिंह ग्राम में विगत दिवस कुश्ती खेल समापन के बाद रेफरी बाबा मुसलमान ने माइक से खुलेआम छिंदवाड़ा के पहलवान शिवा और रोहित को अपशब्दों से मानहानि किया और जान से मारने की धमकी दिया था उक्त घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया मे चल रहा था और शिकायत चाँद थाना प्रभारी को किया गया किंतु कोई संतोषजनक कार्यवाही पुलिस ने नही किया जिसके कारण कुश्ती से जुड़े खेलप्रेमि खिलाड़ी व पदाधिकारी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए घटना क्रम से अवगत कराया और सुरक्षा की माँग किये जाने का आवेदन दिया है जिस पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने समुचित सुरक्षा व कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया । छिंदवाड़ा के कोयलांचल में बच्चों में बढ़ती किडनी संबंधी बीमारियों को लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोमवार को सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीन मेडिकल कॉलेज ड्रग्स इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बच्चों के मामलों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए और जरूरत पड़ने पर मरीजों को नागपुर एम्स में रेफर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तत्काल रेफर की आवश्यकता हो तो एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जीवन रक्षक उपचार सुनिश्चित किया जाए।बैठक में डॉक्टरों ने बताया कि कुछ परिजन झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं जिससे स्थिति बिगड़ रही है। कलेक्टर ने ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को ओबीसी महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों ने गुड्डी अंबाड की लापता अवनी उर्वशी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। अवनी को गुम हुए पूरे 78 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में समाजिक लोग अमबेडकर चौक पर जुटे और रैली निकालते हुए कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां उन्होंने धरना दिया और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संस्थाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को स्वाध्याय भवन में राष्ट्रीय ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका के दसवें पुष्प का मंगल विमोचन हुआ। इस अवसर पर भोपाल से पधारे ब्रह्मचारी राहुल जैन डॉ. के.सी. जैन अशोक वैभव दीपक राज जैन सहित जिनशासन सेवक उपस्थित रहे।अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन और आध्यात्म तीर्थ आत्म साधना केंद्र द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता विगत नौ पुष्पों से निरंतर चल रही है। इस बार का विषय बाल बोध पाठशाला पर आधारित रखा गया है।विशेष बात यह है कि यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है इसका उद्देश्य जैन दर्शन के क्रमिक अध्ययन और स्वाध्याय की रुचि को समाज के हर वर्ग में जागृत करना है। जिले के थाना चांद के तहत ग्राम नीलकंठखुर्द में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान मौके से ₹18010/- नगद राशि जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। सोमवार को गुरैया स्थित अष्ट विनायक एक मे दुर्गा मंदिर पंडाल में महिला मंडल द्वारा सामूहिक सुहागले का आयोजन किया गया नवरात्रि के पावन अवसर पर पंडाल में विशेष धार्मिक अनुष्ठान के तहत सामूहिक सुहागले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने पति की दीर्घायु एवं पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की। शैलपुत्री माता मंदिर बुधवारी में वार्षिक स्थापना दिवस का आयोजन रविवार देर रात बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुए।मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आरम्भ इवेंट्स और जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा पूजा लॉज में राधा रानी गरबा महोत्सव का भवय आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भी महाराष्ट्रीयन और साउथ इंडियन थीम पर पतिभागियों ने जमकर गरबा किया।रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्रों में सजे प्रतिभागियों ने जब महाराष्टियन व मादथ इंडियन थीम पर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया तो उपस्थित दर्शकों को तालियाँ थमने का नाम नहीं ले रही थी। कुछ पल के लिए तो पूजा लॉज का नजरा देखकर लग रहा था मानी हम छिंदवाड़ा में नहीं बल्कि महाराष्ट्र या साउथ की भूमि पर गरबा महोत्सव देख रहे है। दोनों ही स्टेट के परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने सज गरज की प्रस्तुतियाँ दी तो माहौल ग्रुम उठा। डांडिया गीतों की धुन पर कलाकारों ने अपनी नृत्य कला में सभी का मन मोह लिया। दर्शकों ने भी नृत्य की इस शाम का भरपूर आनंद लिया और कलाकारों का उमाह बढ़ाया।