चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45 लाख पार हो गया है। बारिश से राहत मिलने के बाद यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। वहीं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि बारिश के बाद एक बार फिर से पवित्र यात्रा की शुरूआत हो चुकी है प्रत्येक दिन करीब 10000 से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं वही सड़क मार्ग भी थोड़ी टूटी हुई है लेकिन जल्द ही सभी यात्रा मार्ग को सही कर दिया जाएगा। करीब एक सप्ताह से 21 सितंबर को हुए पेपर लीक मामले पर देहरादून के परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे सैकड़ों युवाओं की मांग को आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री आज स्वयं बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन स्थल में पहुंचे जहां उन्होंने उनकी मांगों को सुना जिसमें प्रमुख मांग पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने सभी युवाओं के सामने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच की संतुति देते हैं। इस बात को सुनते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जो भी बेरोजगार युवा जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है उसको निरस्त किया जाएगा जिससे उनके भविष्य पर कोई नकारात्मक असर न पड़े। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलेकी जांच सीबीआई से कराने की ओर सरकार इशारा कर रही हैकई विधायक जहां मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैंवहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। देखिए रिपार्ट । उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की छात्रों की मांग को सरकार मान सकती हैअब तक विपक्ष के कई विधायकों ने जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है तो वहीं अब राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि युवाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जो भी जांच की आवश्यकता होगी वह जांच कराई जाएगी जो भी जांच छात्र चाहते हैं उसे जांच को करने के लिए तैयार है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि छात्र अपनी तैयारी जारी रखें क्योंकि आगे कई एग्जाम होने हैं साथ ही छात्रों को यह भी पहचान करनी होगी जो उनके कंधों पर हाथ रखकर राजनैतिक रोटियों सेकने का काम कर रहें है। : किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले एम्स की एक और भ्रष्टाचार की फाइल खुल गई है। एम्स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग में 16 बेड की केयर यूनिट के निर्माण में धांधली और बड़ा घोटाले का उजागर हुआ है। मामले में सीबीआई ने एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रविकांत एडिशनल प्रोफेसर राजेश पसरिया और स्टोर कीपर रूप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू हो गई है।बता दें कि बीती 26 मार्च को सीबीआई ने एम्स ऋषिकेश में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एम्स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग में 16 बेड की केयर यूनिट की जांच की गई। जांच में पता चला कि निर्माण में कई प्रकार की धांधली और घोटाला हुआ है। आरोप है कि टेंडर जारी करने के बाद उपकरण नहीं खरीदे गए और जो उपकरण केयर यूनिट में लगाए गए उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। 2.73 करोड़ का समान नहीं आने के बावजुद ठेकेदार को 8 करोड रुपए का भुगतान कर दिया गया है। यह ठेका 5 दिसंबर 2017 को दिल्ली की कंपनी को दिया गया था। वर्ष 2019 और 20 के बीच में सामान की खरीदारी हुई थी। बावजूद इसके 16 बेड की केयर यूनिट एक भी दिन नहीं चली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रथ 125 दिनों तक राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 240 बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से गरीब जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के लोगों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सभी लाभार्थी योजनाओं एवं सेवाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा स्थित कार्यालय में पहुंचे। इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा विधानसभा सचिवालय जनता से मिलने का एक माध्यम है ताकि जनता के कार्यों को समझा जा सके और प्रदेश की विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके।... विधानसभा सचिवालय एक केंद्र है मेरा हमेशा प्रयास रहता है मैं सचिवालय के साथ-साथ विधानसभा भवन में बैठ सकू ।ताकि सरकारी कार्य को और जनता की समस्याओं का निस्तारण आसानी से हो सके। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर एक ओर युवा सड़कों पर बैठे हैं वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है इसके साथ ही कांग्रेस ने बीते दिनों धरने पर बैठे युवाओं के बीच पहुंचकर उनका समर्थन किया और कहीं न कहीं धामी सरकार के खिलाफ पेपर लीक पर cm आवास कूच की भी बात कही इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रों की सीबीआई मांग का समर्थन किया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन्हें लंबे समय तक राजनीति करने का मौका नहीं मिल रहा था वे अब छात्रों की आड़ लेकर राजनीति कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड का युवा समझदार है और वह सही निर्णय लेने में सक्षम है।