Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Sep-2025

ग्राम पंचायत हट्टा के पंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच को हटाने व निर्माण कार्यो की जांच कराने लगाई गुहार नारायणपुर छत्तीसगढ़ व केरल पुलिस ने मैच जीतकर सेमी फाइनल में किया प्रवेश रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त लांजी पुलिस ने की कार्यवाही जिले की जनपद पंचायत बैहर अंतर्गत ग्राम पंचायत हट्टा के सरपंच पर पंचायत के पंचों द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पंचों ने सरपंच को पद से हटाने व पंचायत में कराये गये निर्माण कार्यो व किये गये राशि के भुगतानों की जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से पंचों ने आरोप लगाया है कि सरपंच द्वारा पंचों को विश्वास में लिए बिना शासन की राशि का आहरण किया गया। कई निर्माण कार्य अभी भी अधूरे हैं तो कई मामलों में बिना काम कराए ही भुगतान कर दिया गया है। जिससे पंचायत में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। इससे ग्राम पंचायत सरपंच की कार्यप्रणाली से पंच व ग्रामवासी परेशान हैं। शारदेय नवरात्रि में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मॉयल लिमिटेड सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति उकवा के तत्वावधान में अखिल भारतीय नॉक आउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन २४ सितम्बर से मॉयल ग्राउंड उकवा खान में किया गया है। टूर्नामेंट के ५ वें दिन पहला मैच रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायण छत्तीसगढ़ व राजस्थान पुलिस बीकानेर के मध्य खेला गया। जिसमें नारायणपुर छत्तीसगढ़ की टीम 3-1 गोल से विजयी होकर सेमीफाइनल में पहुंची। इसी तरह दूसरा मैच बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई व केरल पुलिस तिरुवंतपुरम के बीच खेला गया। इसमें केरला की टीम ने 1-0 गोल से जीत प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच १ अक्टूबर को खेला जाएंगा। लांजी थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस मामले में ट्रैक्टर चालक कोसमारा निवासी विकास कालबेले के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि सोन नदी के पीपलगांव घाट में रेत का अवैध खनन कर परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाया गया। चालक के पास रेत का परिवहन करने संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कलेक्टर मृणाल मीना ने सोमवार को टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पाए जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लांजी एसडीओ का तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की बात कही है। इसके अलावा बैठक में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए की जाने वाल आवश्यक तैयारियों आदि कर्मयोगी अभियान सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। साथ अटल पेंशन पीएम जीवन ज्योति व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ शिविर के माध्यम से पहुंचाए जाने की बात कही है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर ५ बैहर चौकी में ६५ वर्षीय वृद्ध की घर के वेंटीलेशन की खिडक़ी में फांसी के फंदे पर लटकी लाश देखी गई। जिसकी सूचना कोतवाली थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक का शव बरामद कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामला संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोमाजी पिता बारकू पांचे जो शराब पीने का आदी था। मृतक की पत्नी पड़ोस में गई थी व अन्य परिजन दुर्गा जी देखने बाहर गये थे और मृतक घर में अकेला था। जब दुर्गा जी देखकर मृतक का पुत्र व परिजन घर लौटे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलकर देखा गया तो गोमाजी का शव फंदे में लटका हुआ था। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर उसकी जीवन रक्षा करने वाले व्यक्ति को शासन द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने में मदद करने के लिए मोहगांव मलाजखंड निवासी डॉ. अंकित असाटी को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा परिवहन आयुक्त भोपाल को भेजा गया था। जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 30 सितंबर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा राहवीर डॉ. अंकित असाटी को 25 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। डॉ. अंकित असाटी इस योजना में अपना योगदान देने वाले बालाघाट जिले के पहले राहवीर भी बन गए है।