Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Sep-2025

कांग्रेस में दिग्विजय का विरोध अध्यक्ष बोले..ऐसा नहीं चलेगा दशहरे पर बारिश का अलर्ट कांग्रेस में दिग्विजय का विरोध इंदौर के शीतलामाता बाजार में मुसलमानों को नौकरी पर रखने को लेकर चल रहे विवाद के बीच शनिवार को दिग्विजय सिंह यहां पहुंचे थे। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था। दिग्विजय सिंह ने थाने पहुंचकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।अब दिग्विजय सिंह के इस प्रदर्शन को लेकर इंदौर कांग्रेस में ही उनका विरोध शुरू हो गया है। दिग्विजय सिंह के मुस्लिम व्यापारियों से मिलने के मामले में शहर कांग्रेस ने ही आपत्ति उठाई है।रविवार को शहर कांग्रेस की जिला स्तरीय समन्वय बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने चिंटू चौकसे ने कहा कि भोपाल और बाहर से नेता आते हैं और बिना कोई सूचना के अपने स्तर पर आयोजन रख लेते हैं। ऐसा नहीं चलेगा। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी बिना किसी का नाम लिए तीखा ट्वीट किया है। शराब-कट्टे का कारोबार बना BJP नेता की हत्या की वजह ग्वालियर पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता मोनू बाथम की हत्या का साजिश का खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल रोशन बाथम भूरा बाथम राहुल बाथम और पंकज बाथम को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे की वजह शराब और देशी कट्टों का अवैध कारोबार है जो आरोपी रोशन अपने साथियों भूरा राहुल और पंकज के साथ कर रहा था। मोनू इसका लगातार विरोध करता आ रहा था। बिहार चुनाव में बीजेपी ने एमपी के दिग्गजों को भेजा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मप्र के दिग्गज नेताओं की बीजेपी ने तैनाती की है। मप्र भाजपा के प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बिहार को 5 जोन में बांटा है। इनमें से दो बडे़ जोन मिथिला और तिरहुत की जिम्मेदारी डॉ महेन्द्र सिंह को दी गई है। देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार हिंदू धर्म और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि अनुभव नामदेव (19) निवासी गोविंदगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार रात करीब 8 बजे महेंद्र साकेत (50) निवासी वार्ड क्रमांक 8 गोविंदगढ़ ने घुचियारी तिराहा स्थित पान की दुकान पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की और गाली-गलौज भी की। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। सोनू को मिला लता मंगेशकर सम्मान साल 2024 का लता मंगेशकर सम्मान प्लेबैक सिंगर सोनू निगम को दिया गया। इंदौर में रविवार को आयोजित लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सिंगर सोनू निगम करीब एक घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान सोनू निगम ने लोगों की फरमाइश पर कई गाने गाए। दशहरे पर बारिश का अलर्ट मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को भोपाल इंदौर जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लोकल सिस्टम की वजह से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है। ऐसे में दशहरा उत्सव समिति रावण के पुतलों को बचाने के लिए उपाय कर रही हैं।