पांडूतला टोल नाका डकैती कांड : 5 आरोपी गिरफ्तार दुर्गा समितियों पर बारिश का कहर बगैर अनुमति के बज रहा था डीजे कोतवाली पुलिस ने किया जब्त गढ़ी थाना क्षेत्र के पांडूतला टोल नाका डकैती कांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि 19 सितंबर की रात्रि करीब सवा आठ बजे दो ट्रकों के ओवरलोड चार्ज को लेकर टोल कर्मियों के साथ मुकेश सैय्याम रंजीत साहू सुदर्शन धुर्वे और संतोष धुर्वे का विवाद हुआ था। टोल प्लाजा में पहुंचे लोगों ने अधूरा भुगतान कर वहां से आगे चले गए थे। इसके बाद रात्रि में करीब 11 बजे रंजीत साहू अपने 11 साथियों के साथ पुन: टोल प्लाजा पहुंचा। सभी लोगों ने चेहरे पर मास्क बांधे थे और हाथों में लाठी -डंडे लिए थे। आरोपियों ने टोल बूथ पर पहुंचकर जमकर तोड़-फोड़ की। टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और काउंटर में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत टोल प्लाजा मेनेजर वरुण प्रताप सिंह ने थाना में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। इस मामले में रंजीत साहू गणेश साहू मुकेश सैय्याम अजय कोकडिया और सुदर्शन धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस वर्ष मां दुर्गा के आगमन से ठीक पहले हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र की दुर्गा पूजा समितियों की चिंता को कई गुना बढ़ा दिया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण न सिर्फ भव्य पंडालों के निर्माण कार्य में भारी बाधा आ रही है बल्कि कई स्थानों पर आस्था के प्रतीक इन पूजा स्थलों की तैयारियों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। आयोजकों को डर सता रहा है कि अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो मां दुर्गा के स्वागत में होने वाले निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करना अत्यंत कठिन हो जाएगा जिससे भक्तों की आस्था पर भी असर पड़ सकता है। बालाघाट-गोंदिया नेशनल हाईवे में फिर एक हादसा हो गया। डोंगरिया और एकोड़ी के बीच हुए सडक़ हादसे में 5 माह की गर्भवती महिला दीपा मुसकोसरे की मौत हो गई। जबकि उसका पति अजय मुसकोसरे और 22 माह का पुत्र हार्दिक घायल हो गए। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले के कटंगीकला निवासी घायल अजय मुसकोसरे ने बताया कि वह रविवार को अपने ससुराल बिरसोला से बाइक में सवार होकर नेशनल हाईवे के रास्ते से घर जा रहा था। जब वह डोंगरिया और एकोड़ी के बीच पहुंचा था तभी बीच रास्ते में खड़े एक चौपहिया वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई। घटना में उनकी पत्नी पुत्र और वह स्वयं घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। बालाघाट. कोतवाली थाना पुलिस ने 27 सितंबर की रात्रि बगैर अनुमति के तेज आवाज में बजाए जा रहे एक डीजे को जब्त कर लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोती तालाब के पास तेज आवाज में डीजे बजाए जाने की सूचना मिली थी। जिससे आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी और ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था। सूचना के आधार मौके पर पहुंच कर वाहन चालक गजेंद्र उइके से अनुमति पत्र मांगा गया लेकिन उसने कोई भी अनुमति नहीं दिखाई। जिसके चलते डीजे और वाहन को जब्त कर लिया। . जिले में इन दिनों शारदेय नवरात्रि की चहुं ओर धूम है। वहीं लामता क्षेत्र अंतर्गत बुढिय़ागांव में शारदेय नवरात्रा पर्व धूमधाम से आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है। क्षेत्र में सार्वजनिक दुर्गा समितियों में मातारानी के नौ स्वरूपों के साथ ही राधा कृष्ण प्रभु श्रीराम भैरव जी हनुमान गणेशजी माता गंगा जी नर्मदा जी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा भी विराजित की गई हैं। बुढिय़ागांव का देवी पंडाल की साज सज्जा आर्कषित व मनमोहक होने से दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा हर दिन मनमोहक झाकियां निकाली जाती हैं जो आर्कषक का केन्द्र बनी हुई है। रात्रि के समय देवी जस जगराता व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान हर साल 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलता है और मानसून के कारण यह जुलाई से मध्य अक्टूबर तक बंद रहता है। इस वर्ष नक्सल मूवमेंट के चलते कान्हा नेशनल पार्क में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि नक्सली किसी भी प्रकार से सैलानियों को नुकसान न पहुंचा सकें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि पार्क क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समाज के कमजोर व दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की मंशा से प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की गई। सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के कुशल मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान व ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए विशेष ६ दिवसीय आवासीय व दुकानदार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों से २४ दिव्यांग प्रतिभागियों ने शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ लिया।