मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को न करें बदनाम जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत मै हूं अभिमन्यु अभियान से पुलिस कर रही लोगों को जागरुक प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर दिए गए अशोभनीय बयान पर कांग्रेसियों ने पलटवार किया है। जिले के कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को बदनाम न करें। इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो रहा है।स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैहर विधायक संजय उइके ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय द्वारा दिया गया शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है। बल्कि समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। कांग्रेस इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने मंत्री विजयवर्गीय द्वारा दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश में दो संविधान चल रहे हैं। एक संविधान बाबा साहेब आंबेडकर का और दूसरा भाजपा नेताओं द्वारा निर्मित संविधान। मंत्री विजयवर्गीय ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर बयान देकर उसे बदनाम करने की कोशिश की है। भाजपा नेताओं की जुबान लगातार बिगड़ते जा रही है। कभी महिलाओं के कपड़े पर तो कभी बेटियों के चरित्र पर सवाल उठाना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। मलाजखंड थाना अंतर्गत वार्ड नंबर १६ मलाजखंड निवासी एक युवक की जहरीले कीड़े के काटने से अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को प्राप्त होने पर पुलिस ने मृतक संदीप नागर ३२ वर्ष के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये मलाजखंड थाना को भेजी जाएंगी। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात सभी परिवार के साथ खाना खाकर घर में सोये थे। रात करीब २.३० बजे पुत्र संदीप ने आकर बताया कि किसी कीड़े ने काट दिया जिससे शरीर में जलन हो रहा है। जिसे तत्काल मलाजखंड अस्पताल ले जाया गया। वारासिवनी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर १ अमृतनगर वारासिवनी निवासी युवक की ईलाज दौरान संदिग्ध स्थिति में अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी में मिलने पर पुलिस ने मृतक सुरेन्द्र पिता रतनलाल भूते ४३ वर्ष के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये वारासिवनी थाना को भेजी जाएंगी। युवक की मौत का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत हो कारण स्पष्ट होगा। लोकल फॉर वोकल थीम आधारित 3 दिवसीय जिला स्तरीय आजीविका फ्रेश मेला का शनिवार को शुभारंभ किया गया। यह मेला जिला प्रशासन के तत्वावधान में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत बालाघाट अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयोजित किया गया है। इस मेले में समस्त विकासखंडों के स्व सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पाद एवं सेवाओं का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। मेले का शुभारंभ सांसद भारती पारधी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।इस मेले में स्वदेशी उत्पाद जो की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हैं को प्रदर्शनी में रखा गया है। इस दौरान सांसद भारती पारधी द्वारा सभी को स्वदेशी को अपनाने और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहन देने से हमारे देश की आर्थिक स्थिति एवं अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। हम सभी को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपना अपना पूर्ण योगदान देना है। स्वदेशी की शुरुआत हमे अपने ही घर से शुरू करनी होगी तब जाकर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। दिनांक 26.9.2025 को परिक्षेत्र सहायक व्रत समनापुर अंतर्गत बीट पचेरा निवासी पचेरा के किशोर पिता सुंदरलाल धुर्वे जाति एवं अन्य एक अपराधी मेघ सिंह टेकाम फरार अपराधी द्वारा वन्य जीव चीतल का मांस घर पर पकाया जा रहा था जिसे मौके पर जाकर घर से जब्ती की कार्यवाही कर पी और प्रकरण क्रमांक 2742/ 78 दिनांक 26 जनवरी 2025 पंजीबद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत किया गया उक्त कार्यवाही में श्री कंचन खंडागले परिक्षेत्र सहायक समनापुर वनरक्षक श्री नीरज खटीक श्री देवांशु यादव श्री राजा मेरावी श्री दीपक सेंगर श्री तुलसीदास तिवारी श्रीमती संगीता याहूशा स्थाई कर्मी श्री भागमल नगपुरे वाहन चालक श्री शाजिद कुरैशी सुरक्षा श्रमिक श्रीकृष्ण मुरारी कुतराहे बृजेश श्री उईकेबस्ताराम उईकेश्रीयोगेश पिछोड़े श्री रमेश बनोटे का सहयोग रहा बैंक आफ बड़ौदा मुम्बई एवं दुसरे राउंड में केरल पुलिस तिरूवनंतपुरम व साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे नागपुर दोनों 1-1 से बराबर उकवा मायल लिमिटेड धुव सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में 64 वा अखिल भारतीय नॉक आउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से मायल मैदान उकवा खान में किया जा रहा है जिसके तहत 27 सितंबर 2025 को पहला मैच बैंक आफ बड़ौदा मुम्बई एवं मायल इलेवन नागपुर के बीच खेला गया जिसमें 0/2 से बैंक आफ बड़ौदा मुम्बई विजय रही बैहर/ वार्ड नंबर 7 कंपाउंडरटोला से चुनरी यात्रा निकाली गई ।छोटी छोटी बच्चियां माता रानी के रूप में इस चुनरी यात्रा में चुनरी के आगे आगे चल रही थी। बस स्टैंड बैहर स्थित माता रानी को चुनरी चढ़ाई गई। जहां छोटी छोटी बच्चियों का सम्मान दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड बैहर द्वारा सम्मानित किया गया इस चुनरी यात्रा में वार्ड नंबर 7 के महिलाएं एवं पुरुष तथा अन्य वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं पुलिस द्वारा मै हूं अभिमन्यु अभियान के तहत महिला थाना महिला सुरक्षा शाखा सहित अलग-अलग थानों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों सार्वजनिक स्थलों रहवासी कॉलोनियों नवरात्रि पंडालों सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक भाषण और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा सम्मान लैंगिक समानता और सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं पोस्टर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। ताकि महिलाओं के प्रति पुरुषों की सोच में बदलाव आ सकें।