इंदौर में शूर्पणखा पुतला-दहन में सोनम के चेहरे पर भाई की आपत्ति इस साल इंदौर में विजयादशमी के मौके पर होने वाला शूर्पणखा का पुतला दहन पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल शूर्पणखा के 11 चेहरों वाले पुतले में एक चेहरा राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम का भी है। इस पर सोनम के परिवार खासतौर पर उसके भाई गोविंद ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा से शिकायत करते हुए मांग की है कि यह आयोजन रोका जाए। इस मामले में बुधवार को शिकायत हुई। इधर संस्था का कहना है कि यह किसी महिला का अपमान नहीं है। विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी विरोध राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर में विरोध दर्ज कराएगी। सभी 55 जिलों में महिला कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और मंत्री विजयवर्गीय एवं विजय शाह के बयान पर आपत्ति लेगी। मंत्री विजयवर्गीय के बयान का समर्थन करते हुए मंत्री शाह ने कल एक बयान में खंडवा में बगल में बैठी विधायक कंचन तनवे की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये मेरी सगी बहन भी हैं तो क्या मैं सार्वजनिक रूप से चुंबन लूंगा। यह हिंदुस्तानी संस्कृति और सभ्यता नहीं सिखाती है। सेंट्रलाइज्ड फार्मेसी सिस्टम करेंगे मजबूत प्रदेश और केंद्रीय भारत के मरीजों को बेहतर हेल्थ फैसिलिटीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स भोपाल ने 26 सितंबर को शासकीय और संस्थागत बैठक आयोजित की। इस बैठक में मरीजों की सेवा सुधारने और भविष्य की रूपरेखा तय करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान एम्स के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा एम्स अमृत फार्मेसी पर अपनी निर्भरता को कम करेगा। जो जरूरी दवाइयां और कंज्यूमेबल्स हैं उनके लिए सेंट्रलाइज्ड फार्मेसी को मजबूत किया जाएगा। एमपी समेत पांच राज्यों में ठगी करने वाला गिरफ्तार ईडी ने एमपी समेत पांच राज्यों हरियाणा हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश और असम के लोगों को निवेश के नाम पर ठगने के आरोपी को यूपी से अरेस्ट किया है। इस एजेंट और उसके सहयोगी के पकड़ में आने के बाद 391 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए हैं। दंपती ने डैम में छलांग लगाई बैतूल जिले के मुलताई में दंपती अपने डेढ़ साल के बच्चे को छोड़कर डैम में कूद गए। पुलिस और गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश कर रही है। शुभम करदाते (25) और रोशनी (22) ने दो साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों में विवाद होने लगे। शुक्रवार रात भी दोनों का झगड़ा हुआ। शनिवार सुबह 9 बजे दोनों ने डेढ़ साल के बेटे को सड़क किनारे छोड़ा और बुकाखेड़ी बांध में कूद गए। वापसी के बीच MP में तेज बारिश का अलर्ट मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर-जबलपुर संभाग में पानी गिरेगा। वहीं भोपाल में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। शनिवार को धार बड़वानी खरगोन खंडवा बुरहानपुर बैतूल छिंदवाड़ा पांढुर्णा सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है। इधर शनिवार को टीकमगढ़ में सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शहर में घने बादलों के साथ बारिश शुरू हुई।