यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देशों का असर अब देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण पर दोषियों को न बख्शने के निर्देश देने के साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। जिसके तहत हरिद्वार के जिस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ था उसके सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा और इस पूरे प्रकरण में चाहे कितना बड़ा कोई अधिकारी हो उसपर कार्रवाई जरूर होगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रुड़की के नारसन कला गांव पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर बैठक स्थल पर पहुंचे और किसानों के साथ मंच साझा किया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन को और मज़बूत करने की बात कही और ऐलान किया कि जल्द ही एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा कि टोल प्लाजा पर हुआ आंदोलन किसानों के दर्द को सामने लाया था और अब उस जंग को दोबारा जीतने की तैयारी की जाएगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने युवाओं के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने पेपर लीक प्रकरण पर साफ कहा कि अगर प्रश्नपत्र लीक होता है तो परीक्षा कैंसिल कर दोबारा कराई जाए ताकि बेरोजगार युवाओं का भविष्य खराब न हो। साथ ही नकल कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की है जिससे माफियाओं की हिम्मत न बढ़ पाए उत्तराखंड कांग्रेस पेपर लीक प्रकरण में लगातार सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस जन गांधी पार्क गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पेपर लीक प्रकरण पर सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए और कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस जनो के साथ इस मामले को आगे बढ़ाते हुए सीएम आवास कूच करेंगे। साथ ही राज्यपाल को भी इस संबंध में ज्ञापन देंगे। नगर निगम देहरादून को साफ स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम देहरादून लगातार प्रयास कर रहा है और इसी कड़ी में वैक्यूम बेस्ट स्वीपिंग मशीन का आज मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी देहरादून साफ और स्वच्छ रहे इसको लेकर दो नई आधुनिक मशीनों का शुभारंभ आज किया गया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि क्योंकि देहरादून स्मार्ट सिटी प्रदेश की शीतकालीन राजधानी भी है इसलिए यहां पर्यटकों को बेहतर आबोहवा मुहैया हो सके इसके भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रुड़की के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने अवैध गैस चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया और क्षेत्र में सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलौर क्षेत्र में पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत रात के समय कार्रवाई करते हुए गैस चोरी के एक बड़े कैप्सूल और 23 सिलेंडरों को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया कैप्सूल अवैध तरीके से गैस ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल हो रहा था और यह लंबे समय से चल रहे गैस चोरी के नेटवर्क का हिस्सा था। कुछ दिन पहले प्रशासनिक टीम ने भी गैस प्लांट इलाके में कार्रवाई की थी लेकिन अब कोतवाली पुलिस ने इस पूरी प्रक्रिया को रोकने और दोषियों को सज़ा दिलाने में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार मौके से तीन आरोपी फरार हो गए हैं जबकि अन्य संदिग्धों की पहचान और धरपकड़ के लिए छानबीन की जा रही है। मसूरी माल रोड पर हो रहे अवैध खनन को लेकर आज महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर की नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने माल रोड पर धरना देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की वही आपदा के दौरान पूरे प्रदेश में आई भीषण त्रासदी के बाद भी मसूरी की माल रोड पर जेसीबी मशीन द्वारा पहाड़ी को काटने और नाले खालो में मलवा फेंकने के बाद जगह-जगह पर हुए नुकसान के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हो रही परेशानी के बाद भी विभागों की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाए गए l महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि रात के समय यहां पर जेसीबी मशीन लगाकर पहाड़ी को काटा जा रहा है उन्होंने नगर पालिका को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिना नगर पालिका की अनुमति के माल रोड पर जेसीबी के प्रवेश मैं पालिका की भूमिका भी संदेह के घेरे में है l