किसान के घर पहुंचकर तेंदुआ ने लगाई दहाड़ सीसीटीवी में हुआ कैद अनुज्ञा से अधिक क्षेत्र में हो रहा निर्माण निगम टीम ने की जांच मासूमों की मौत पर परासिया विधायक का एक दिन का विरोध प्रदर्शन तामिया तालाब निर्माण में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर शहर कांग्रेस ने फूंका पुतला जिले के सांवरी रेंज अंतर्गत ग्राम सिंगपुर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक खौफनाक घटना सामने आई। किसान धनलाल खोशी के घर के गेट तक तेंदुआ पहुंच गया और जोरदार दहाड़ लगाई। किसान ने जैसे ही आवाज सुनी गेट खोलने के बजाय सावधानी दिखाते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से बाहर का नज़ारा देखा। कैमरे में जो तस्वीर सामने आई उसने सभी को दहला दिया गेट पर खड़ा था एक तेंदुआ।पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया। विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने और रात के समय घरों से बाहर अनावश्यक न निकलने की अपील की है। व्यवसायिक भवन निर्माताओं द्वारा निगम से भवन निर्माण की अनुज्ञा तो ली जा रही है। लेकिन जितनी निर्माण की अनुज्ञा मिल रही है। इसके विपरीत जाकर अनुज्ञा से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायते लगातार निगम कार्यालय पहुंच रही है। शुक्रवार को भी निगम की टीम द्वारा नागपुर रोड स्थित निर्माणधीन भवन में जांच की। निरीक्षण के दौरान भवन के अनुज्ञा के विपरीत निर्माण के तथ्य सामने आए। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नगर निगम के कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर विवेक चौहान एवं स्मिता इंदौरकर द्वारा नागपुर रोड स्थित सूद इंफ्राटैक्चर निर्माणाधीन भवन की जांच करने पहुंचे। जहां पर जांच में अनुज्ञा से अधिक क्षेत्र पर निर्माण कार्य करने के तथ्य सामने आए है। इसी तरह टीम ने चांद रोड पर स्थित श्री माहोरे द्वारा बनाए जा रहे भवन की भी जांच की। छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल क्षेत्र में रहस्यमय बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है।पिछले 22 दिनों में 3 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बीमारी का इलाज न मिलने से लोग मजबूरन नागपुर का रुख कर रहे हैं।इसी बीच शुक्रवार को परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि धरने पर बैठ गए हैं।विधायक का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सूचना दी गई थी लेकिन प्रशासन ने लापरवाही बरती।लोगों का सवाल है कि आखिर कब तक मासूमों की जान प्रशासन की ढिलाई के कारण जाती रहेगी। शुक्रवार को जिला पंचायत में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें विकास कार्यों अधूरी योजनाओं और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई एवं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने तामिया में आरईएस विभाग द्वारा बने तालाबों की स्थिति पर नाराजगी जताई और जांच का निर्देश दिया।जनपद सीईओ को वित्तिय वर्ष के अपूर्ण कार्यों को एक माह के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए गए ओर पीएम आवास योजना के निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान भी शीघ्र कराने के लिए कहा गया।हर्रई में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने और तत्काल जॉइनिंग करने के लिए कहा गया।बैठक में फिक्की के “वाश ऑन व्हील्स” अवार्ड की बधाई दी गई और जिला अस्पताल कर्मचारियों के भुगतान को कलेक्ट्रेट रेट से करने के आदेश दिए गए। शहर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को प्रदेश के केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का पुतला जलाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। गत दिवस मप्र के शाजापुर में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नेता विपक्ष राहुल गांधी एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर विवादित बयान दिया था। कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर अमर्यादित टिप्पणी करना घटिया मानसिकता को उजागर करता है। शहर कांग्रेस के प्रभारी धर्मेन्द्र सोनू मांगो व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय स्वयं राजनीतिक रूप से असंस्कृत है। उन्हें शब्दों की गरिमा बनाई रखनी चाहिए। रिश्तों और स्नेह को शायद वह समझ ही नहीं पाते और हर जीच में सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम के नजरिये से देखते हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इस तरह बयान देना निदंनीय है जो मानसिक दुर्बलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय तत्काल माफी मांगें। शुक्रवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिले में चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय एडीएम धीरेंद्र सिंह अभियोजन अधिकारी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।कलेक्टर ने जिले में 68% कनविक्शन रेट पर नाराजगी जताई और इसे सुधारने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों का शीघ्र और प्रभावी निराकरण होना चाहिए।पुलिस अधिकारियों को विवेचना में देरी न करने और दोषियों को जल्द न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।श्री सिंह ने स्पष्ट कहा कि हर केस में अधिकतम कनविक्शन सुनिश्चित करने की सोच से काम करें। जिला सहकारी बैंक में सर्वर डाउन की समस्या ने लोगों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। दूर-दूर से आए किसान भी पैसा निकालने में नाकाम रहे।किसान कई दिनों से अपने लेनदेन के लिए बैंक का रुख कर रहे हैं लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी।ग्रामीण अपने पैसों के लिए परेशान हैं और कई बार बैंक लौटकर खाली हाथ गए।बैंक अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी समस्या जल्द ही ठीक की जाएगी किसानों का कहना है कि समय पर लेनदेन न होने से उनका काम और योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।किसानों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उनकी मुश्किलें कम हों। सतरंगी रोशनी में सजा हुआ पूजा लॉज रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे प्रतिभागी। उत्साह उमंग और जोशीले अंदाज में राधा रानी गरबा महोत्सव के चौथे दिन प्रतिभागियों ने मातारानी के गीतों पर गरबा किया। उत्साह की कड़ी में हर कोई जुड़ता गया। रात ८ बजे शुरू हुए महोत्सव का जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे प्रतिभागियों का दिल भी धडक़ता रहा। पूजा लॉज पर उपस्थित हर एक प्रतिभागी बस यही चाह रहा था कि काश समय यहीं थम जाए। प्रतिभागियों ने हर एक धुन का लुत्फ उठाया और जमकर गरबा किया लेकिन इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। फिर वह घड़ी भी आई जब सभी के कदम थम गए और ईनामों की बारिश का दौर शुरू हुआ। चौथे दिन दिन गरबा महोत्सव में प्रतिभागियों ने नमस्ते वल्र्ड थीम पर जमकर गरबा किया। नमस्ते वल्र्ड थीम होने पर लॉन पर कुछ समय के लिए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर एक प्रांत के लोग पूजा लॉन में गरबा खेलने पहुंच चुके है। विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा धारण कर प्रतिभागियों ने माता रानी की आराधना करते हुए गरबा किया। लॉन में मौजूद हर एक प्रतिभागी ने देश प्रेम को दर्शाते हुए गरबा किया। स्वच्छता सेवा पखवाड़े अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को निगम सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों हेतु लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स और स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मेले के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लीड बैंक मैनेजर अजय दुआ ने लोन बचत बीमा और निवेश के बीच संतुलन बनाकर वित्तीय संसाधनों के सही उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं बैंक के वित्तीय साक्षरता अधिकारी राकेश ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी सांसद बंटी विवेक साहू के आमंत्रण पर रामकुमार लक्खा गत दिवस देवी जागरण करने छिंदवाड़ा पहुंचे। देर रात तक भक्तों और प्रमुखजनों की मौजूदगी में यह भक्तिमय कार्यक्रम चलता रहा। सांसद के निवास स्थान के सामने आयोजित देवी जागरण में दोनों जिलों से आए हुए भक्तों का सांसद साहू ने अभिवादन किया। उनके परिवारजनों ओर प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथइसकी शुरुआत हुई। अपनी सुमधुर आवाज में संगीतमय वातावरण में जागरण में मौजूद लोगां को उन्होंने मंत्रमुक्त कर दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव महापौर विक्रम अहके सहित बड़ी संख्या में आम लोग मोजूद रहे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 से 2 अक्टूबर तक नगर पालिक निगम द्वारा निगम महापौर विक्रम अहके एवं आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के कुशल मार्ग दर्शन में स्वच्छता ही सेवा ही पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके दसवें दिवस नगर के वार्ड नंबर 32 दशहरा मैदान पोला ग्राउंड एवं वार्ड नंबर 26 छोटा तालाब सुभाष पार्क की चौपाटी पर लगी खाद्य दुकानों पर स्वच्छ स्ट्रीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिक निगम के कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों का इंटरव्यू लेकर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की साथ ही विविध प्रश्नोत्तर कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।