Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Sep-2025

प्रदेश सरकार के मंत्री का विवादित बयान कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर जताया विरोध लापता युवक का तालाब में मिला शव जांच में जुटी पुलिस मनरेगा अभियंताओं की नहीं सुन रही सरकार सवा महिना से चल रही हड़ताल कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी का जिले के कांग्रेसी नेताओं ने विरोध जताया है। स्थानीय हनुमान चौक पर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बताया कि भाजपा सरकार के मंत्री जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं उससे उनका चाल चरित्र और चेहरा स्पष्ट नजर आता है। मंत्री विजयवर्गीय द्वारा की गई टिप्पणी का जिले के कांग्रेसी नेताओं ने विरोध जताया है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्रा पंचायत अंतर्गत मशीनटोला निवासी लापता एक युवक का शव गांव में ही खेत के समीप बने भेड़ाबोड़ी तालाब में मिला। जिसकी सूचना मृतक के परिजन व ग्राम पंचायत सरपंच वैभवसिंह बिसेन को मिलने पर सरंपच व परिजन एवं पड़ोस के लोग भी तालाब पहुंचे। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक सोहनलाल पिता हीरालाल पटले का शव तालाब से बाहर निकलवाकर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बताया गया कि मृतक सोहनलाल गुरूवार की दोपहर से लापता था। जिसकी परिजनों ने पतासाजी की लेकिन पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार को सोहनलाल का शव देखा गया। जिले में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों ऐसा ही नजारा देखने को मिला। लालबर्रा क्षेत्र में भी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। सिवनी मार्ग पर नेवरगांव के पास और परसाटोला व कंजई के बीच अनेक पेड़ गिर गए। जिसके कारण एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। एक पेड़ के गिरने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से दोपहर करीब तीन बजे से बिजली गुल रही। इस दौरान ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग द्वारा सुधार कार्य कर शाम करीब 6 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा शुक्रवार को विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन किए गए। इनमें पूर्व सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन के द्वारा विशेष निधी से स्वीकृत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल है। नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा वार्ड क्रमांक 29 में 25 लाख रुपए की लागता से बना गए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। वहीं महात्मा गांधी स्कूल भवन व सर्व सुविधायुक्त लायब्रेरी मिनी स्टेडियम स्वीमिंग पुल निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से सेवा परमो धर्म: की भावना को आत्मसात करते हुए विकास कार्यों की गति और अधिक तेज हुई है। नगरवासियों के सहयोग से बालाघाट लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है मातारानी के नौ स्वरूपों में चौथा स्वरूप मां कुष्मांडा देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम २२ सितम्बर नवरात्रि प्रारंभ के दिन से मां कुष्माण्डा देवी मंदिर वार्ड नंबर ३३ आवासटोला गायखुरी में हुआ। २५ सितम्बर को नवरात्रि के चौथे दिन मातारानी की प्रतिमा उनके स्थान पर विराजित कर मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। रात्रि में मंदिर समिति के द्वारा महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर मातारानी का भंडारा ग्रहण किया। २२ सितम्बर से २५ सितम्बर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हर दिन रात में भंडारा का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने शामिल होकर मातारानी का पुण्य लाभ प्राप्त किया। हट्टा थाना अंतर्गत शासकीय अस्पताल परिसर हट्टा के समीप कक्षा १० वीं के छात्र ने घर के अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक लक्ष्य पिता अभिषेक गजभिये (१५) का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बालक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। घटना संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्य १० वीं की पढ़ाई करता है। गुरूवार की रात मृतक व उसके परिजन खाना खाकर सो गये थे। शुक्रवार की सुबह जब परिजन उठे तो लक्ष्य दिखाई नहीं दिया। जब परिजन लक्ष्य के कमरे में जाकर देखे तो अंदर से दरवाजा बंद था। बालक को आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने खिडक़ी से झांककर देखा तो बालक फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने पड़ोसी व थाना में दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बालक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चल रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा 26 सितम्बर 2025 को विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।दिनभर आयोजित इन कार्यक्रमों में क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा शिक्षा खेलकूद तथा आधारभूत संरचना से जुड़ी अनेक सौगातें मिलीं। पूर्व सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन जी के द्वारा विशेष निधि से स्वीकृत लगभग साढ़े चार करोड़ क़े चार कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया । मनरेगा अभियंताओं द्वारा वर्षों से लंबित अपनी ८ सूत्रीय मांगों को लेकर १६ अगस्त से सामूहिक अवकाश लेकर शांतिपूर्ण हड़ताल किया जा रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। मनरेगा अभियंताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पूर्व में भी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया है। जिससे संगठन के प्रांतीय आव्हान पर २६ सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में मनरेगा अभियंताओं ने अपने आंदोलन को उग्र रूप देने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो अब उग्र आंदोलन किया जाएंगा। uk ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देशों का असर अब देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण पर दोषियों को न बख्शने के निर्देश देने के साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। जिसके तहत हरिद्वार के जिस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ था उसके सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा और इस पूरे प्रकरण में चाहे कितना बड़ा कोई अधिकारी हो उसपर कार्रवाई जरूर होगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रुड़की के नारसन कला गांव पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर बैठक स्थल पर पहुंचे और किसानों के साथ मंच साझा किया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन को और मज़बूत करने की बात कही और ऐलान किया कि जल्द ही एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। राकेश टिकैत ने कहा कि टोल प्लाजा पर हुआ आंदोलन किसानों के दर्द को सामने लाया था और अब उस जंग को दोबारा जीतने की तैयारी की जाएगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने युवाओं के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने पेपर लीक प्रकरण पर साफ कहा कि अगर प्रश्नपत्र लीक होता है तो परीक्षा कैंसिल कर दोबारा कराई जाए ताकि बेरोजगार युवाओं का भविष्य खराब न हो। साथ ही नकल कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की है जिससे माफियाओं की हिम्मत न बढ़ पाए उत्तराखंड कांग्रेस पेपर लीक प्रकरण में लगातार सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस जन गांधी पार्क गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पेपर लीक प्रकरण पर सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए और कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस जनो के साथ इस मामले को आगे बढ़ाते हुए सीएम आवास कूच करेंगे। साथ ही राज्यपाल को भी इस संबंध में ज्ञापन देंगे। नगर निगम देहरादून को साफ स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम देहरादून लगातार प्रयास कर रहा है और इसी कड़ी में वैक्यूम बेस्ट स्वीपिंग मशीन का आज मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी देहरादून साफ और स्वच्छ रहे इसको लेकर दो नई आधुनिक मशीनों का शुभारंभ आज किया गया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि क्योंकि देहरादून स्मार्ट सिटी प्रदेश की शीतकालीन राजधानी भी है इसलिए यहां पर्यटकों को बेहतर आबोहवा मुहैया हो सके इसके भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रुड़की के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने अवैध गैस चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया और क्षेत्र में सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलौर क्षेत्र में पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत रात के समय कार्रवाई करते हुए गैस चोरी के एक बड़े कैप्सूल और 23 सिलेंडरों को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया कैप्सूल अवैध तरीके से गैस ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल हो रहा था और यह लंबे समय से चल रहे गैस चोरी के नेटवर्क का हिस्सा था। कुछ दिन पहले प्रशासनिक टीम ने भी गैस प्लांट इलाके में कार्रवाई की थी लेकिन अब कोतवाली पुलिस ने इस पूरी प्रक्रिया को रोकने और दोषियों को सज़ा दिलाने में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार मौके से तीन आरोपी फरार हो गए हैं जबकि अन्य संदिग्धों की पहचान और धरपकड़ के लिए छानबीन की जा रही है। मसूरी माल रोड पर हो रहे अवैध खनन को लेकर आज महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर की नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने माल रोड पर धरना देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की वही आपदा के दौरान पूरे प्रदेश में आई भीषण त्रासदी के बाद भी मसूरी की माल रोड पर जेसीबी मशीन द्वारा पहाड़ी को काटने और नाले खालो में मलवा फेंकने के बाद जगह-जगह पर हुए नुकसान के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हो रही परेशानी के बाद भी विभागों की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाए गए l महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि रात के समय यहां पर जेसीबी मशीन लगाकर पहाड़ी को काटा जा रहा है उन्होंने नगर पालिका को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिना नगर पालिका की अनुमति के माल रोड पर जेसीबी के प्रवेश मैं पालिका की भूमिका भी संदेह के घेरे में है l