ओपन खदान की चट्टान गिरी दो श्रमिक की मौत एक घायल पंडित दीनदयाल का एकात्म मानववाद आज भी प्रेरणा: फग्गन सिंह कुलस्ते मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन प्रेरणा का स्रोत-नकुलनाथ पंडित दीनदयाल केवल व्यक्ति नहीं बल्कि एक संपूर्ण दर्शन थे: शेषराव यादव महापौर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकातबोरिया में बनेगी गौशाला कोयलांचल के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के अंबाड़ा की मोहन कालरी की बंद मोआरी फेस फोर ओपन कास्ट कोयला खदान की चट्टान धसकने से अवैध रूप से कोयला निकालने गए दो युवकों की दबने से मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना बुधवार रात १० बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम परासिया जुन्नारदेव एसडीओपी थाना और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों के शवों को खदान से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अंबाड़ा निवासी मोहम्मद ओवैस तथा अंबाड़ा के धाऊ निवासी हातिम खान के रूप में हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल मुकेश यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे और जिलाभाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान और उनके एकात्म मानववाद पर प्रकाश डाला। कुलस्ते ने कहा कि पंडितजी ने राष्ट्र और समाज को एक नई विचारधारा दी। वे आरएसएस के प्रचारक रहे और सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए चुनाव हारना स्वीकार किया लेकिन जातिवाद का उपयोग कभी नहीं किया उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल ने राष्ट्रधर्म पंचजन्य और स्वदेश जैसे पत्रों का संपादन कर राष्ट्रवादी विचारधारा को समाज तक पहुँचाया। कुलस्ते ने कहा कि पंडित दीनदयाल 52 वर्ष की अल्पायु में इतने कम समय में समाज और राष्ट्र को मार्गदर्शन देने में सफल रहे और उनके एकात्म मानववाद के सिद्धांत आज भी प्रेरणादायक हैं। पूर्व सांसद नकुलनाथ बुधवार को छोटी बाजार की ऐतिहासिक रामलीला के मंचन में भी उपस्थिति हुए। यहां उन्होंने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश भगवान श्रीराम व भगवान श्री लक्ष्मण जी की आरती उतारी। नकुलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला के आयोजन का 137 वर्ष पुराना इतिहास है। यह आयोजन केवल छिंदवाड़ा तक सीमित नहीं है बल्कि प्रदेश व देश में ख्याति प्राप्त कर चुका है। उन्हानें सभी उपस्थितों को नवरात्र और आगामी दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का चित चरित्र व चिंतन मर्यादित था। श्रेष्ठ पुत्र श्रेष्ठ भ्राता श्रेष्ठ पति व श्रेष्ठ पिता के साथ ही सर्वश्रेष्ठ राजा थे इसीलिये उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम कहा जाता है। एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर भाजपा ने शहर में आयोजन किए। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय दीनदयाल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण कर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भाजपा के पितृ पुरुष ही नहीं वरन् वे भाजपा की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि वे केवल एक व्यक्ति नहीं वे एक संपूर्ण दर्शन थे।उन्होंने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिखाए गए अंत्योदय के मार्ग पर चलकर जनसेवा कर रही है। कार्यक्रम के दौरान पखवाड़े के जिला संयोजक धर्मेन्द्र मिगलानी सहसंयोजक कृपाशंकर सूर्यवंशी विजेन्द्र चौहान जुगल यादव सहित अन्य पदाधिकारी नेताकार्यकर्ता मौजूद रहे। गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर खमारपानी मंडल के ग्राम घाटकामठा धौलपुर बड़कुही और पिलकापार के सैकड़ों आदिवासी युवाओं ने कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव पूर्व विधायक पं रमेश दुबे और पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर ने नए सदस्यों का तिलक लगाकर और भगवा गमछा व पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। गुरुवार को नगर निगम महापौर विक्रम आहाके ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 24 स्थित बोरिया क्षेत्र में आधुनिक गौशाला के निर्माण की चर्चा की महापौर ने बताया कि गौशाला निर्माण हेतु भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही गौशाला निर्माण के लिए आवश्यक फंड की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में एक आधुनिक और सुव्यवस्थित गौशाला का निर्माण कराया जाएगा जिससे गौवंश की समुचित देखभाल एवं प्रबंधन सुनिश्चित हो सके। यह पहल नगर निगम क्षेत्र में पशु संरक्षण और व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर फायर ऑफिसर अभिषेक दुबे ने शहर के विभिन्न स्थानों में फायर सेफ्टी सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों की गहन जांच की और जहाँ कमियां पाई गईं वहाँ संबंधित संस्थानों को सुधार हेतु नोटिस जारी किए। दुबे ने कहा कि अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन हर संस्थान के लिए अनिवार्य है। उन्होंने आगजनी जैसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों की नियमित जांच और जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गुरुवार को एमएलबी स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक लेकर शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की हितग्राही योजनाओं का लाभ सभी छात्रों तक पहुँचाना प्राथमिकता है।उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” और इंस्पायर अवार्ड जैसे कार्यक्रमों में छात्रों के नाम पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए।जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण और प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया पर भी स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।संचालकों को कहा गया कि वे समय-समय पर पोर्टल अपडेट और योजनाओं का सही लाभ सुनिश्चित करें।इस बैठक में सभी प्राइवेट स्कूल संचालक सक्रिय रूप से शामिल हुए और अपने स्कूलों में योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता जताई। स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू की रोकथाम के लिए वार्ड नंबर 36 और नम्बर वार्ड 38 में अभियान चलाया गया। दो टीमों ने 61 घरों में लार्वा सर्वे किया और 11 घरों में मिले लार्वा को दवाइयों के जरिए नष्ट किया। विभाग ने जनता से अपील की है कि घरों में पानी जमा न होने दें और कंटेनरों कूलर टंकियों की नियमित सफाई करें। बड़े पानी के बर्तनों में मीठा तेल डालने की सलाह भी दी गई स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 41 में एक भव्य सफाई अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान फव्वारा चौक से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए पंडित दीनदयाल पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव जिला महामंत्री विजय पांडे उपाध्यक्ष अजय सक्सेना और अन्य वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान के दौरान पंडित दीनदयाल पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया जिससे स्वच्छता के साथ हरियाली का संदेश भी समाज तक पहुँचा। समापन अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर में गुरूवार को सामूहिक सुहागले पूजन का आयोजन संपन्न हुआ। स्थानीय मानस भवन में आयोजित इस अनुष्ठान में 500 से अधिक महिलाओं ने लाल-पीली साड़ी और पारंपरिक श्रृंगार के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में हल्दी-कुमकुम चूड़ी-बिंदी वितरण और विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। सभी उपस्थित महिलाओं के लिए विशेष फरारी प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। श्री बड़ी माता महिला मंडल ने मंदिर नवनिर्माण हेतु ₹61000 से अधिक राशि एकत्रित कर ट्रस्ट को दान स्वरूप प्रदान की ओर उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि भविष्य में अपनी अन्य सामूहिक बचत भी मंदिर के निर्माण हेतु समर्पित करेंगी।इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे जिन्होंने महिलाओं के योगदान की सराहना की। जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने देश की प्रतिष्ठित आईटी कम्पनी में चयनित हुए जिले के युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करने की सलाह भी दी। सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत युवाओं को बेंगलुरू स्थित प्रतिष्ठित आईटी कम्पनी में चयन हुआ है। चयनित युवाओं को नकुलनाथ के हस्ते चयन पत्र प्रदान किए गए। सभी चयनित युवाओं ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ का आभार माना। छिंदवाड़ा पुलिस ने 7 वर्षों से फरार दो प्रकरणों में वांछित स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में विशेष टीम द्वारा की गई। थाना देहात अंतर्गत चेक बाउंस के दो पुराने प्रकरणों में लगभग 10000 रुपये के इनामी वारंटी प्रकाश पिता राम राव अलोन को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा गया। वारंटी बजरंग नगर चेतन आश्रम के सामने छिपकर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि वांरटियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी लगातार जारी रहेगी।