Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Sep-2025

गौ मांस को कर मुक्त किये जाने का विहिप ने जताया विरोध सीएम के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन वंशानुगत मछुआरा ढीमर समाज ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट समक्ष दिया धरना भारत मुक्ति मोर्चा ने मांगों को लेकर तीसरे चरण में किया सांकेतिक जेल भरो आंदोलन एक ओर सरकार द्वारा गौ हत्या व गौ तस्करी को रोकने कड़े कानून बनाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा हाल ही में गौ मांस को कर मुक्त करने अधिसूचना जारी कर दिया है। शासन के इस दोहरे चरित्र का विहिप व बजरंगीयों द्वारा विरोध करते हुये २५ सितम्बर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर म.प्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने कहा कि शासन द्वारा गौ मांस को टैक्स फ्री करने की अधिसूचना १८ सितम्बर २०२५ को जारी की गई है। सरकार कहती है कि गौ वंश संरक्षण के लिये कड़ा कानून लाएंगे व एक ओर गौ मांस को कर मुक्त किया जा रहा है जो गलत है। गौ मांस को कर मुक्त करने से हिन्दु सनातन समाज में काफी आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है इस अधिसूचना को तत्काल वापस लिया जाएं व गौ मांस पर टैक्स लगाया जाएं। मत्स्य विभाग व सहकारिता विभाग द्वारा वंशानुगत मछुआरा ढीमर समाज के हक अधिकार का हनन किये जाने के विरूद्ध व अपनी लंबित मांगों को लेकर म.प्र ढीमर/मछुआ समाज संगठन बालाघाट के नेतृत्व में वंशानुगत मछुआरा ढीमर समाज ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। बारिश होने के बाद भी प्रदर्शनकारी मछुआ समाज की महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे व पुरूष कलेक्ट्रेट गेट के सामने सडक़ पर डटे रहे। इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट व मत्स्य अधिकारी प्रदर्शन कर रहे मछुआ समाज के लोगों के पास पहुंचे और उनकी मांगें सुनी। मांगों पर अमल करने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद ही करीब ३ घंटे बाद धरना समाप्त किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे ढीमर/मछुआ संगठन के पदाधिकारी बेनीराम मेश्राम किसान गर्जना संगठन पदाधिकारी अरविंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में ढीमर/मछुआ समाज के लोग उपस्थित रहे। संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिये भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में २५ सितम्बर को तीसरे चरण में संगठन के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सांकेतिक जेल भरो आंदोलन किया गया। इस ंसंबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन के द्वारा केन्द्र व राज्य सरकारों एवं प्रशासन की मूलनिवासी बहुजन समाज विरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसमें सभी चुनावों में ईव्हीएम मशीन को हटाकर बेलेट पेपर से चुनाव कराये जाने व पिछड़े वर्ग एवं सभी जाति समूहों की जातीय आधारित जनगणना कराने धर्मातरित आदिवासी एवं ईसाइयों के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार प अंकुश लगाने सहित अन्य मांगें शामिल है। शहर के वार्ड नंबर २९ जयप्रकाश कॉलोनी में स्थित शारदा मंदिर से हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस द्वारा मंदिर से चोरी मातारानी का मुकुट चोरी करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया मुकुट भी बरामद किया गया है। इस संबंध में गुरूवार को नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली सिंह ने बताया कि २४ सितम्बर को कोतवाली में वेदवंती थापा निवासी जयप्रकाश कॉलोनी बालाघाट ने शिकायत दी कि १९ सितम्बर की सुबह करीब ८-९ बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा शारदा मंदिर से मातारानी का चांदी का मुकुट चोरी हो गया है। शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर संदेह के आधार पर पूजा पति विजय बिरिया निवासी गौली मोहल्ला को पकडक़र पूछताछ की गई। जिसके द्वारा मंदिर से मुकुट चोरी करना स्वीकार किया गया। महिला की निशानदेही पर चोरी किया मुकुट भी बरामद किया गया। जिले के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत १७ सितम्बर से २ अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपण किया गया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर वन अधिकारियों ने जलवायु परिवर्तन में वनों के महत्व व उनकी सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुये छात्र-छात्राओं को वनों की सुरक्षा एवं देखभाल एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधा लगाने प्रेरित किया।