भोपाल में पूर्व-IAS परिवार और पड़ोसी के बीच विवाद भोपाल के कमला नगर में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरिशंकर सोनी के परिवार से पड़ोसी परिवार ने अभद्रता की। विवाद पुताई के काम को लेकर हुआ। दोनों ओर से थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। घटना बुधवार की है।हरिशंकर सोनी के मुताबिक पड़ोसी आर.सी. राय और उनके पुत्र गीतेश राय ने गाली-गलौज करते हुए बहू पर हाथ उठाया। जान से मारने और बलात्कार की धमकी दी। यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई और इसका वीडियो प्रमाण भी मौजूद है। इसके बावजूद थाना कमला नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। सर्दी-जुकाम फिर बच्चों की किडनी हो रही फेल छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। सर्दी-जुकाम और बुखार से शुरू होकर यह बीमारी किडनी को नुकसान पहुँचा रही है। अब तक तीन मासूमों की मौत हो चुकी है जबकि कई बच्चे अभी भी बीमार हैं। इनमें से कुछ का इलाज नागपुर और छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में जारी है। बुधवार देर शाम परासिया से तीन और बच्चों को रेफर कर छिंदवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। इन बच्चों में तेज बुखार और जुकाम जैसे लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टरों की टीम इनका लगातार उपचार कर रही है। मुरैना में एक साल में 354 शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड मुरैना जिले में उन शस्त्रधारियों के खिलाफ जिनके विरुद्ध आपराधिक मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने ऐसे 1402 शस्त्रधारियों की पहचान की है जिनमें से पिछले एक साल में 354 के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। हाल ही में 282 लाइसेंस सस्पेंड कर इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी बताया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट से डॉक्टर को हटाया नोटिस दिया इंदौर एयरपोर्ट पर चूहे के यात्री को काटने की घटना में मैनेजमेंट एक्शन में आया है। एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में तैनात डॉ. हर्षवर्धन सिंह को हटा दिया गया है। उनको नोटिस भी दिया गया है। डॉ. सिंह पर यात्री के इलाज में संवेदनशीलता नहीं दिखाने का आरोप है। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर पर पेस्ट कंट्रोल शुरू कर दिया गया है। इंदौर में बनी फिल्म सभी याचिकाएं खारिज इंदौर में शूट की गई भारत की पहली वन-शॉट हिंदी फीचर फिल्म 2020 दिल्ली 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर कई विवाद और राजनीतिक विरोध भी सामने आए लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे रचनात्मक स्वतंत्रता का समर्थन देते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। उज्जैन में हिंदू जागरण मंच ने गरबा रुकवाया उज्जैन में बुधवार रात ताल गरबा महोत्सव में फिल्मी गानों पर गरबा कराए जाने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले से चेतावनी देने के बाद भी आयोजन फूहड़ और अश्लील गानों पर गरबा करवा रहे हैं। हालांकि आयोजकों ने मंच से माफी मांगी तब कहीं गरबा फिर से शुरू हो सका। 3 दिन में MP के कई जिलों से विदाई राजस्थान गुजरात पंजाब और हरियाणा के साथ मध्यप्रदेश से भी मानसून की विदाई शुरू हो गई है। 4 जिले- नीमच भिंड मुरैना और श्योपुर से सबसे पहले मानसून विदा हुआ है। अगले 2 से 3 दिन में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में और विदाई हो सकती है। हालांकि इस बीच प्रदेश में हल्की बारिश का दौर भी जारी रहेगा।