Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Sep-2025

मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के तहत वर्ष 2024-25 के धान प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 6 लाख 69 हजार 272 किसानों के खाते में 337 करोड़ 12 लाख रुपए हस्तांतरित किए। साथ ही बालाघाट में 244 करोड़ 52 लाख की लागत से 78 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित गांवों के 812 युवाओं को विशेष सहयोगी दस्ते में शामिल किया गया और 3734 युवाओं को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति माह करने की घोषणा की। उन्होंने नक्सली गतिविधियों के समाप्ति और गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून लागू होने की भी बात कही। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके और विधायक गौरव सिंह पारधी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिले में आगमन के दौरान बुधवार को कांग्रेसियों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। काले कपड़े पहनकर कांग्रेसी कार्यकर्ता कटंगी में आयोजित कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें करीब 7 किलोमीटर पहले ही रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव पूर्व किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीद का वादा किया था लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया गया। इसी तरह महिलाओं को 3000 रुपए देने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने जैसे वादे भी घोषणाओं तक ही सीमित रह गए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं बैहर विधायक संजय उइके ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है कड़ी मेहनत कर फसल का उत्पादन करता है। भाजपा ने किसानों और जनता से जो वादे किए थे उन्हें निभाने में विफल रही है। कांग्रेस इसी वादाखिलाफी का विरोध कर रही है। शहर के कालीपुतली चौक समीप स्थित उद्यान में नपा द्वारा भारतमाता की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर विरोध का स्वर बढ़ते दिखाई दे रहा है। आदिवासी समाज संगठन की महिलाओं ने बुधवार को कालीपुतली चौक पहुंचकर इसका सांकेतिक विरोध किया। इस दौरान संगठन की महिलाओं ने कहा कि भारतमाता की प्रतिमा स्थापित होने के बाद कालीपुतली चौक व उसकी पहचान हमेशा बने रहना चाहिए। एक दिन पूर्व ही मंगलवार को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासन उइके के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कालीपुतली चौक में स्थापित गोंडवंशी बाला की प्रतिमा यथावत रखे जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था। बुधवार को आदिवासी महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासन उइके व म.प्र आदिवासी विकास परिषद महिला जिला उपाध्यक्ष संदेश सैय्याम के नेतृत्व में आदिवासी समाज की महिलाओं ने कालीपुतली चौक में एकत्रित होकर आदिवासी गोंडवंशी बाला मड़ावी की जयघोष करते हुये उनका नाम और उनकी पहचान एवं उनके इतिहास को बनाए रखते हुए इस चौक का नाम ना बदलते की मांग की है। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम गटापायली सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति रानी दुर्गावती चौक में मंगलवार की रात स्टार म्यूजिकल ग्रुप बालाघाट का देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा देवी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में महाकाली व सिंह पर सवार दुर्गा भवानी सांई बाबा की शानदार झांकी भी निकाली गई जो आर्कषक का केन्द्र रही। इस दौरान देवी गीतों पर उपस्थित दर्शकों ने नृत्य करते हुये तालियां बजाकर भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच व समिति अध्यक्ष प्रमोद हरिनखेड़े के मुख्य आतिथ्य में मातारानी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी की मांग पर अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएँ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कटंगी–सिवनी सडक मार्ग पर खिड़कीघाट में उच्च स्तरीय पुल कटोरी–भोरगढ़ पंचायत मार्ग खमरिया–बिसापुर कोडबी–महकेपार कटेदरा–मानेगांव बोपली–कटेरा तथा दिग्धा-कोडबी मार्ग सहित नंदलेसरा–अतरी मार्ग पर चनई नदी पर पुल एवं बिछुवा–चंदाडोह मार्ग पर पुल निर्माण स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए कतरकना व दुधारा में स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र निर्माण तथा नवेगांव टेकाड़ी तथा लिंगापौनार के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने और कटंगी नगरीय क्षेत्र के तालाब के उन्नयन कार्य हेतु 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।