Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Sep-2025

देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष ने की। आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की नई कार्यकारिणी को दिशा – निर्देश दिए जा रहे हैं जिससे भाजपा एक विचारधारा के साथ 2027 विधानसभा चुनाव में हैट ट्रिक मारी जा सके। कार्यशाला में शामिल हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी सहप्रभारी समेत प्रदेश के समस्त आला पदाधिकारी मौजूद है।उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी नए जोश के साथ मिशन 2027 और 2029 के लिए कार्य करेंगे। देहरादून में स्वदेशी अपनाने और जीएसटी की नवीन दरों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय बाजारों में जन-सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 22 सितंबर से लागू नई दरों का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हुई हैं जिससे लोगों की बचत हो रही है। उन्होंने इसे बचत उत्सव बताया और कहा कि इससे दुकानदारों की बिक्री भी बढ़ी है। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए आभार जताया। भाजपा ने अपनी 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी को तेज करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री बीएल जोशी ने आगामी चुनावों की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी कहा कि इस कार्यशाला में भाजपा कैसे 2027 के चुनाव में हैट्रिक लगा सके इसपर चर्चा की जा रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा फोकस बूथों पर है जिसमें कार्यकर्ताओं में कैसे समन्वय स्थापित हो सके इसपर ध्यान दिया गया साथ ही रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई। रूडकी प्रशासन का बड़ा एक्शन भगवानपुर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1.5 क्विंटल मावा जब्त किया और मौके पर नष्ट कराया। तीन अलग-अलग कारोबारी प्रतिष्ठानों से मावे के नमूने लिए गए और गंदगी में तैयार हो रहे मावे को जेसीबी से नष्ट कराया गया। कैसर अली की मावा भट्टी से 5-5 किलो के 12 पैकेट मावा पकड़े गए जिन्हें खुले मावे में मिलाया जा रहा था। वहीं कारोबारी बिलाल अहमद की भट्टी से 50 किलो संदिग्ध मावा और खालिद अली की भट्टी से 30 किलो मावा भी जब्त कर नष्ट किया गया आगामी त्यौहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि मिलावटी पनीर और मावे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और मिठाइयों की दुकानों पर भी जांच जारी रहेगी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खरीफ फसलों की खरीद के 72 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय स्थित देवेंद्र शास्त्री भवन में मंगलवार को आयोजित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक में खरीफ की फसलों धान और मंडुआ की खरीद की तैयारियों की समीक्षा की गई बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इस बार किसानों को उनकी उपज का भुगतान नियमानुसार 48 से 72 घंटे के भीतर हर हाल में किया जाए। केंद्र सरकार ने इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और मंडुआ का 4886 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही 600 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान कर दिया है रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड स्थित जैन प्रोविजनल स्टोर में काम करने वाला एक युवक अचानक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के परिजनों ने दुकान मालिक पर मारपीट करने और युवक की गुमशुदगी में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक का नाम साहिल है जो अंबर तालाब क्षेत्र का निवासी है। साहिल शादीशुदा है और उसकी एक छोटी बेटी भी है। वह पिछले कुछ समय से जैन प्रोविजनल स्टोर में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर दुकान पर किसी बात को लेकर साहिल और दुकान मालिक के बीच विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि दुकान मालिक ने साहिल के साथ मारपीट की जिसके बाद से ही वह अचानक लापता हो गया।