Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2025

अज्ञात बीमारी से हो रही बच्चों की किडनी फेल अब तक 3 की मौत 7 बच्चे अस्पताल में भर्ती टूरिज्म बढ़ाने तामिया में पहली बार होगी मैराथन ऐतिहासिक तालाब को बचाने निगम कर रहा प्रयास चुनरी यात्रा में शामिल हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ माता रानी से की सुख शांति और समृद्धि की कामना स्कूल में मिली खीर घर लेकर पहुंचा मासूम जिन्दा मिले लार्वा और इल्लियाँ छिंदवाड़ा जिले के कोयलांचल क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से पिछले एक पखवाड़े में अब तक ३ मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग आधा दर्जन बच्चों को उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ७ बच्चों को बुधवार को उपचार के लिए लाया गया है। कोयलांचल में फैली इस बीमारी से क्षेत्र में दहशत है। दरअसल ० से ७ वर्ष के बच्चों में यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है। मामूली बुखार के बाद जब बच्चों को मेडीसिन दी जाती है इसके बाद अचानक उनकी पेशाब रूक रही है जांच के बाद किडनी फेलियर की बात सामने आ रही है। क्षेत्रीय डॉक्टर भी बच्चों में बीमारी का पता नहीं लगा पा रहे हैं। बच्चों की मौत के मामले में जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी अथवा संक्रमण को लेकर भोपाल और दिल्ली से भी एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया है जिनके द्वारा क्षेत्र में सर्वे कर बीमार बच्चों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं किन कारणों से बच्चों की मौत हुई है इसकी रिपोर्ट का इंतजार भी हो रहा है। वायरोलॉजी लैब पुणे में इसके सैम्पल भेजे गए हैं जबकि बच्चों में किडनी फेलियर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एएनएम और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घरों में सर्वे कर रही है जहां बच्चों में दो दिन से अधिक बुखार है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर तामिया में पहली बार होने वाली तामिया मैराथन के बारे में जानकारी दी। यह मैराथन 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित की जाएगी और इसका उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है। 21 किमी की मैराथन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर वापस वहीं समाप्त होगी। कलेक्टर ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर से शुरू हो चुका है और 26 सितंबर तक जारी रहेगा। विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। खजरी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह कार्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना (अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) के अंतर्गत किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य देशभर में जल संरक्षण को बढ़ावा देना पुराने तालाबों व जलाशयों को पुनर्जीवित करना और शहरी क्षेत्रों में पेयजल व पर्यावरणीय संतुलन सुनिश्चित करना है। खजरी तालाब शहर के प्रमुख तालाबों में से एक है। इसके पुनरुद्धार कार्यों में तालाब का गहरीकरण किनारों का मजबूतीकरण व सुंदरीकरण चारों ओर हरियाली लाने के लिए पौधारोपण जैसे कार्य शामिल किए गए हैं। निगम प्रशासन का मानना है कि इन प्रयासों से न केवल तालाब की जल क्षमता बढ़ेगी बल्कि आसपास का वातावरण भी स्वच्छ और आकर्षक बनेगा। तामिया के प्रसिद्ध तुलतुला पहाड़ से प्रारंभ हुई मां नैना देवी की चुनरी यात्रा में जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नकुलनाथ ने माता रानी के मंदिर में पहुंचकर चुनरी अर्पित की और जिले प्रदेश तथा देशवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। बता दे कि जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके द्वारा विगत 12 वर्षों से यहां यात्रा आयोजित की जा रही है इस वर्ष चुनरी यात्रा में नकुलनाथ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने इस यात्रा को केवल एक धार्मिक आयोजन न मानते हुए इसे माता रानी के प्रति अटूट विश्वास और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बताया। लालबाग में सजा दक्ष प्रजापति का दरबार –25 फीट ऊँची झांकी में दिखा माता रानी का दिव्य स्वरूप शहर के लालबाग में लालबाग की माई सेवा समिति में इस बार माता रानी की 25 फीट ऊँची विशालकाय प्रतिमा के भव्य दर्शन होंगे। लाल बाग की माई सेवा समिति द्वारा आकर्षक और मनमोहक झांकी सजाई गई है जिसमें 21 कलाकारों ने शिवपुराण से राजा दक्ष प्रजापति का दरबार जीवंत किया है। झांकी में ब्रह्मा जी शंकर जी विष्णु जी इंद्रदेव सहित सभी देवी-देवताओं की अनोखी प्रस्तुति दर्शकों को अद्भुत अनुभव कराएगी। बीते वर्ष हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए थे और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। समिति ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने और दर्शन की बेहतर व्यवस्था की है। यह आयोजन केवल आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि भक्ति और संस्कृति का भव्य संगम है। चौरई के ग्राम बगदरी से मिड-डे मील में उस समय ह्ड़कंप मच गया ज़ब स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को परोसी गई खीर में जिंदा इल्लियां और लार्वा दिखाई दिए।मौजूदा लोगों ने बताया कि मिड डे मील में परोसे गए भोजन में खीर में जिंदा इल्लियां तैरती मिलीं। वहीं पूड़ी में भी घुन पाए गए। खुलासा तब हुआ जब एक बच्चा आंगनबाड़ी से खीर घर लेकर पहुंचा ग्रामीणों की मांग है कि दोषीयों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और और मिड-डे मील में स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस का पहला धर्म जनता की सुरक्षा और सेवा करना है - डीआईजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया।सुबह 11:30 से शुरू हुआ निरीक्षण शाम 4 बजे तक चला जिसमें एसपी अजय पांडे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे डीआईजी ने अपराध स्थापना लेखा महिला सुरक्षा और साइबर शाखा सहित सभी महत्वपूर्ण शाखाओं का गहन परीक्षण किया।गंभीर अपराधों की विवेचना समय-सीमा में पूरी करने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए। साइबर अपराध नियंत्रण यातायात प्रबंधन और जनजागरूकता कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर डीआईजी ने कहा की पुलिस का पहला धर्म जनता की सुरक्षा और सेवा है इसलिए हर पुलिसकर्मी को पारदर्शिता और संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए।अंत में उन्होंने छिंदवाड़ा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए और बेहतर पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने हिंगलाज माता मंदिर में की पूजा अर्चना पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आज अम्बाड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध हिंगलाज माता मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना की। नकुलनाथ ने मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत पूजा करवाने के बाद मातारानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर का दौरा करते हुए मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि हिंगलाज माता मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश शहर के खजरी चौराहे पर टी वर्ल्ड स्कूल के नन्हें बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का ऐसा संदेश दिया कि हर कोई ठहरकर सोचने पर मजबूर हो गया। बच्चों ने दिखाया कि कैसे प्लास्टिक हमारी आदत बन चुकी है और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बिगाड़ रही है। उनकी मासूम आवाज़ गूंजी – “छोटा-सा कदम बड़ा बदलाव ला सकता है” और पूरा चौराहा तालियों से गूंज उठा। बाद में बच्चे सब्जी मंडी पहुंचे और दुकानदारों व ग्राहकों से पॉलिथीन छोड़ कपड़े-कागज़ की थैली अपनाने की अपील की। इस पहल को स्वच्छता चैंपियन अलका शुक्ला और स्कूल संचालक मोहम्मद इस्माइल कुरैशी ने मार्गदर्शन व सराहना दी। यह नाटक केवल प्रस्तुति नहीं बल्कि समाज को जगाने वाली पुकार साबित हुआ। 21 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार जिले की विशेष पुलिस टीम ने 21 वर्षों से फरार वांछित आरोपी विजय पिता राम प्रसाद डेहरिया (45 वर्ष बारापत्थर) को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 10000/- रुपये का इनामी स्थायी वारंट था और वह अपना नाम-पता बदलकर ग्राम खैरी-भोपाल थाना कुंडीपुरा में छिपा हुआ था। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी पर थाना कोतवाली के तहत विभिन्न धाराओ के प्रकरण दर्ज हैं 21 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार जिले की विशेष पुलिस टीम ने 21 वर्षों से फरार वांछित आरोपी विजय पिता राम प्रसाद डेहरिया (45 वर्ष बारापत्थर) को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 10000/- रुपये का इनामी स्थायी वारंट था और वह अपना नाम-पता बदलकर ग्राम खैरी-भोपाल थाना कुंडीपुरा में छिपा हुआ था। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी पर थाना कोतवाली के तहत विभिन्न धाराओ के प्रकरण दर्ज हैं