मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है लेकिन बावजूद इसके गौ माता को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत का माहौल गर्म है ।।। हिंदू और गौ माता विरोधी कही जाने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐसा बयान दिया ।।। कि पूरी भारतीय जनता पार्टी तिलमिला उठी ।।। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौ माता को लेकर कहा कि भाजपा केवल वोट की राजनीति के लिए गौ माता का नाम लेती है और सत्ता में आकर गाय के मांस का सबसे ज्यादा निर्यात करवाती है।” उन्होंने खुलासा किया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा बीफ निर्यातक बन चुका है और इसमें सबसे बड़ा योगदान भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों का है। उन्होंने कहा “भाजपा सरकार ने गौमांस पर 0% जीएसटी लागू कर रखा है। जो पार्टी गौ माता की पूजा की बात करती है वह गौमांस पर शून्य कर क्यों लगाती है? यह भाजपा का दोहरा चेहरा नहीं तो और क्या है ? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद शामहोते-होते भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पलटवार किया