मध्यप्रदेश के आईजी इंटेलिजेंस डॉ आशीष ही लूट का शिकार हो गए है। भोपाल के सबसे पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके चार इमली में लुटेरे आईपीएस डॉ आशीष का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस इलाके में प्रदेश सरकार कई मंत्रियों के सरकारी निवास है बावजूद अज्ञात लूटेरों ने दुस्साहसिक रूप से यहाँ वारदात को अंजाम दिया । बताया जा रहा है कि डिनर के बाद आईजी डॉ आशीष टहलने निकले थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। इसी दौरान तीन बाइक सवार लुटेरे हाई सिक्योरिटी जोन चार इमली इलाके में वारदात को अंजाम देते हुए डॉ आशीष का मोबाइल छींनकर भाग गए। घटना रात करीब 10 बजे हई। लुटेरे कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से चुना भट्टी की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे हड़कप मच गया। क्राइम ब्रांच और पांच थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। फिलहाल आरोपियो का कोईं सुराग नहीं मिला है। वही पुलिस ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। आईजी डॉ. आशीष ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।