जीएसटी के बहाने हुई आठ साल की लूट का जवाब मांग रही जनता - नकुलनाथ बंदी ने की फरार होने की कोशिशस्थानीयो ने दबोचा मुख्यमंत्री और नगर प्रशासन मंत्री ने महापौर को किया सम्मानित सांसद बंटी साहू ने गरीब बेटी को दिलाया जीवनदान मंगलवार को पूर्व सांसद नकुलनाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचेइस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज यह जो भाजपा बचत उत्सव मना रही है इसी बीजेपी को मैं याद दिलाना चाहता हूँ कि इन्होंने ही 8 साल पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी हिंदुस्तान की जनता पर थोपी थी और अब जब जनता का आक्रोश इन्हें दिख रहा है तब ये जीएसटी के दरों में कटौती कर इसे उत्सव का नाम दे रहे हैं लेकिन मैं इनको बताना चाहता हूँ हिंदुस्तान की जनता बहुत समझदार है और समय आने पर वह भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी। छिंदवाड़ा के कोयलांचल क्षेत्र में छोटे बच्चों में किडनी इंफेक्शन और अज्ञात बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे अभिभावक और स्वास्थ्य विभाग चिंतित हैं। बच्चों में अचानक तेज बुखार और पेशाब रुकने की समस्या सामने आ रही है। कई बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है और कुछ को नागपुर रेफर किया गया जिनमें से कुछ का डायलेसिस भी चल रहा है। एक से डेढ़ साल के बच्चों में किडनी फेल्योर के मामले भी रिपोर्ट हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फ्लोराइड युक्त पानी को संभावित कारण बताया है और दिल्ली से एक विशेष चिकित्सक टीम आई है जो की घर-घर जाकर बच्चों की जांच कर रही है। पिछले 15 दिनों में सात बच्चे इस बीमारी से प्रभावित पाए गए हैं जिनमें से तीन की नागपुर में मौत हो चुकी है। परिजन अपने बच्चों की सेहत को लेकर बेहद परेशान हैं और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जिला जेल में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब हत्या के आरोप में बंद कैदी आसिफ जेल की दीवार फांदकर फरार होने की कोशिश करने लगा। जेल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिलते ही तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच स्थानीय रहवासियों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर कैदी को पकड़ लिया और जेल प्रशासन के हवाले कर दिया। जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने बताया कि पुरानी जेल की दीवारें छोटी हैं जिसका फायदा उठाकर कैदी ने भागने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग से दीवारों को ऊंचा करने का प्रस्ताव किया जाएगा। कैदी को पकड़ने वाले मोहल्ले के युवाओं ने बताया कि उसने उनके घर की दीवार भी फांदने का प्रयास किया था लेकिन सतर्कता से उसे काबू कर लिया गया। भोपाल में आयोजित एक सम्मान समारोह में छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें शहर में स्वच्छता और विकास कार्यों में उनके योगदान के लिए सराहा। विशेष रूप से महापौर अहके के महापौर आपके द्वार कार्यक्रम की भी तारीफ की गई। मुख्यमंत्री और मंत्री ने महापौर को आगामी 25 वर्षों के लिए छिंदवाड़ा के विकास हेतु रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने अमरवाड़ा में गरीब परिवार की बेटी वैष्णवी डगोरिया को जीवनदान दिलाकर एक मानवीय मिसाल पेश की। सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही वैष्णवी के इलाज का संपूर्ण खर्च सांसद ने उठाया और और ऑपरेशन के बाद स्वस्थ करने में उसे मदद की ओर उसे स्वस्थ जीवन की ओर एक नई दिशा दी ।सांसद ने क्लेरिस अस्पताल के डॉक्टर मनन गोगिया के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और इलाज की हर जानकारी ली। जब परिवार इलाज के खर्च को लेकर हतोत्साहित हो चुका था तब सांसद ने अमरवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी की मांग पर मदद की। ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होकर वैष्णवी को नवरात्रि के मौके पर देवी स्वरूप पूजा करके सांसद ने आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। नवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चौरई विधानसभा के कपुर्दा स्थित सिद्ध माता मंदिर में पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की और जिले प्रदेश व देशवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। नकुलनाथ ने मातारानी से युवाओं के लिए रोजगार मातृशक्ति के लिए सुरक्षा और किसानों के लिए समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के इस पवित्र समय में माता रानी के दर्शन और पूजन का अवसर प्राप्त कर वह सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। मंगलवार को छिंदवाड़ा के कृषि विज्ञान केन्द्रों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आई. सी. ए. आर. द्वारा किए जा रहे भेदभाव के विरोध में एक दिन की कलमबंद हड़ताल की। अधिकारियों ने बताया कि आई. सी. ए. आर. ने वर्ष 2024 से वेतन में कटौती की शुरुआत की है और कई अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल अलाउन्स लीव एनकैशमेंट सेवानिवृत्ति लाभ बंद कर दिए गए हैं। वैज्ञानिकों ने मांग की कि जल्द से जल्द वेतन भत्ते बहाल किए जाएं और कृषि विज्ञान केन्द्रों की समस्याओं का समाधान किया जाए। केन्द्र के प्रमुख डॉ. डी. सी. श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्रों ने हमेशा किसानों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसका अनदेखा करना देश की कृषि विकास दर को प्रभावित कर सकता है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एक आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों ने मिलकर एक भव्य मानव श्रृंखला बनाई। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुंचाना और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना था। लगभग 450 से 500 नागरिकों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें नगर पालिक निगम के अधिकारी स्कूली छात्र स्वयं सहायता समूह और अन्य सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। नगर निगम आयुक्त ने इस आयोजन को एक प्रेरणादायक कदम बताते हुए स्वच्छता को जीवनशैली बनाने पर जोर दिया। आदर्श फाउंडेशन और दिशा योगा क्लास द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साईं शक्ति विहार कॉलोनी में धन्वंतरि वाटिका का निर्माण किया गया जिसमें फलदार और कई औषधीय पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में संगोष्ठी पौधारोपण औषधीय पौधों का वितरण और उनकी उपयोगिता पर चर्चा की गई। प्रकृति उपासक रविकांत शास्त्री ने प्रकृति आधारित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया एवं औषधीय पौधों के गुण बताए और एक पेड़ माँ के नाम ’ लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉक्टरों समाजसेवियों स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर्स और कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की शहर के स्वामी शिवोम् तीर्थ दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर 501 कलश की स्थापना की गई। सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और शक्ति की आराधना का विशेष आयोजन हुआ। स्वामी सदानंद तीर्थ ने बताया कि यहाँ स्थित सिद्धीदात्री माता की प्राचीन मूर्ति बेहद चमत्कारी है जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा स्वामी शिवोम् तीर्थ जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई थी साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 135 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया।