Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2025

भोपाल सहित पूरे प्रदेश में नवरात्रि की शुरुआत श्रद्धा और उल्लास के साथ हो गई है। वही राजधानी में इस करोंद मैं सजी-धजी महारानी की प्रतिमा का छिंदवाड़ा से विशेष रूप से आगमन हुआ। माता रानी के भव्य स्वागत में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। माता रानी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए वही माता रानी का स्वागत में ढोल-ताशों डीजे और डमरू वादकों की गूंज ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर माता रानी की प्रतिमा का अभिनंदन किया। नवरात्रि के अवसर पर शहर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। प्रदेश भर में नौ दिनों तक देवी भक्तिमय माहौल में उत्सव मनाएंगे।