Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2025

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस था ।।। अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी श्री परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।।। कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भव्य प्रस्तुतियां दी ।।। यह बच्चे दिव्यांग हैं जो बोल और सुन नहीं सकते ।।। इन बच्चों को सांकेतिक भाषा के जरिए गीत संगीत की विधा में निपूर्ण किया गया और उसके बाद उन्होंने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के सामने भव्य प्रस्तुति दी ।।। मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की तरफ से बच्चों के ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य मांग रखी गई है इन मांगों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा मंत्री कुशवाहा ने कहा की राजधानी भोपाल में जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम निशक्तजन बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा